तापसी पन्नू अभिनीत फिल्म ‘हसीन दिलरुबा’ जुलाई में होगी नेटफ्लिक्स पर रिलीज

By भाषा | Updated: June 3, 2021 12:24 IST2021-06-03T12:24:10+5:302021-06-03T12:24:10+5:30

Taapsee Pannu starrer 'Haseen Dilruba' to release on Netflix in July | तापसी पन्नू अभिनीत फिल्म ‘हसीन दिलरुबा’ जुलाई में होगी नेटफ्लिक्स पर रिलीज

तापसी पन्नू अभिनीत फिल्म ‘हसीन दिलरुबा’ जुलाई में होगी नेटफ्लिक्स पर रिलीज

मुंबई, तीन जून अभिनेत्री तापसी पन्नू अभिनीत फिल्म ‘हसीन दिलरुबा’ दो जुलाई को नेटफ्लिक्स पर रिलीज होगी।

फिल्म का निर्देशन विनील मैथ्यू ने किया है। यह एक महिला पर केन्द्रित कहानी है, जिस पर अपने पति की हत्या का आरोप है।

पन्नू ने ट्विटर पर फिल्म का टीज़र साझा करते हुए यह घोषणा की। फिल्म में विक्रांत मैसी और हर्षवर्धन राणे भी नजर आएंगे।

अदाकारा ने ट्वीट किया, ‘‘ कहानी आशिकाना। राज़ कातिलाना। हसीन दिलरुबा जल्द आ रही है। सिर्फ नेटफ्लिक्स पर।’’

कनिका ढिल्लों ने फिल्म की कहानी लिखी है और इसके निर्माता आनंद एल राय के बैनर ‘कलर येलो प्रोडक्शंस’ के तहत इसका निर्माण किया जाएगा।

नेटफ्लिक्स ने इस साल की शुरुआत में फिल्म के उसके मंच पर रिलीज होने की जानकारी दी थी।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Taapsee Pannu starrer 'Haseen Dilruba' to release on Netflix in July

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे