स्विटजरलैंड ने ऑक्सीजन सांद्रक और अन्य चिकित्सा उपकरण भारत भेजे

By भाषा | Updated: May 6, 2021 21:55 IST2021-05-06T21:55:59+5:302021-05-06T21:55:59+5:30

Switzerland sent oxygen concentrators and other medical equipment to India | स्विटजरलैंड ने ऑक्सीजन सांद्रक और अन्य चिकित्सा उपकरण भारत भेजे

स्विटजरलैंड ने ऑक्सीजन सांद्रक और अन्य चिकित्सा उपकरण भारत भेजे

नयी दिल्ली, छह मई स्विटजरलैंड ने बृहस्पतिवार को कहा कि उसने कोरोना वायरस के खिलाफ जंग में मदद के तौर पर ऑक्सीजन सांद्रकों और श्वासयंत्रों (रेस्परेटर्स) समेत 24 करोड़ रुपये से अधिक की चिकित्सा आपूर्ति भारत भेजी है।

तेरह टन से अधिक चिकित्सा आपूर्ति लेकर एक मालवाहक विमान ज्यूरिख से नयी दिल्ली के लिये रवाना हो गया है। इस खेप में 'स्विस ह्यूमेनेटेरियन एड' द्वारा निजी क्षेत्र के आपूर्तिकर्ताओं से खरीदे गए 600 ऑक्सीजन सांद्रक और संघीय रक्षा, नागरिक सुरक्षा व खेल विभाग (डीडीपीएस) द्वारा दान किये गए 50 श्वांसयंत्र (रेस्परेटर) शामिल हैं।

विदेश मामलों के संघीय विभाग (एफडीएफए) ने एक विज्ञप्ति में कहा, ''स्विटजरलैंड द्वारा भेजी गयी चिकित्सा उपकरणों की कुल कीमत करीब 30 लाख सीएचएफ (लगभग 24 करोड़ रुपये) है। इस राशि का एक महत्वपूर्ण हिस्सा डीडीपीएस ने वहन किया है। एफडीएफ के अंग स्विस ह्यूमेनेटेरियन एड ने शेष आपूर्ति विशेषकर ऑक्सीजन सांद्रक खरीदने और परिवहन लागत का खर्च उठाने के लिये कोष इकट्ठा किया।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Switzerland sent oxygen concentrators and other medical equipment to India

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे