स्वाति मालीवाल ने मोदी को पत्र लिखकर दिशा विधेयक को पूरे देश में लागू करने की मांग की

By भाषा | Published: December 14, 2019 03:52 PM2019-12-14T15:52:37+5:302019-12-14T15:52:37+5:30

मालीवाल बलात्कारियों को फांसी की सजा की मांग को लेकर पिछले 10 दिनों से भूख हड़ताल पर हैं। उन्होंने कहा कि दिशा विधेयक के पूरे देश में लागू होने तक वह अपना अनशन समाप्त नहीं करेंगी।

Swati Maliwal wrote a letter to Modi and demanded that the Disha Bill be implemented in the entire country. | स्वाति मालीवाल ने मोदी को पत्र लिखकर दिशा विधेयक को पूरे देश में लागू करने की मांग की

स्वाति मालीवाल ने मोदी को पत्र लिखकर दिशा विधेयक को पूरे देश में लागू करने की मांग की

दिल्ली महिला आयोग (डीसीडब्ल्यू) प्रमुख स्वाति मालीवाल ने शनिवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को पत्र लिखकर पूरे देश में ‘दिशा विधेयक’ तत्काल लागू करने की मांग की जिसमें महिलाओं के खिलाफ अत्याचार के मामलों को 21 दिन के भीतर निस्तारित करने और मौत की सजा का प्रावधान है।

दिल्ली महिला आयोग प्रमुख ने महिलाओं की सुरक्षा के मुद्दे पर केंद्र सरकार के अभी तक के ‘‘उदासीन रवैया’’ पर दुख जताया। मालीवाल बलात्कारियों को फांसी की सजा की मांग को लेकर पिछले 10 दिनों से भूख हड़ताल पर हैं। उन्होंने कहा कि दिशा विधेयक के पूरे देश में लागू होने तक वह अपना अनशन समाप्त नहीं करेंगी।

शुक्रवार को आंध्र प्रदेश विधानसभा ने विधेयक को पारित कर दिया। प्रस्तावित नये कानून को उस पशुचिकित्सक को श्रद्धांजलि के तौर पर ‘आंध्र प्रदेश दिशा एक्ट क्रिमिनल लॉ (आंध्र प्रदेश अमेंडमेंट) एक्ट, 2019 नाम दिया गया है जिसकी हाल में तेलंगाना में बलात्कार के बाद हत्या कर दी गई थी।

Web Title: Swati Maliwal wrote a letter to Modi and demanded that the Disha Bill be implemented in the entire country.

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे