Swati Maliwal row: स्वाति मालीवाल ने 'भाजपा की साजिश का चेहरा' आरोप पर किया पलटवार, कहा- 'एक गुंडे को बचाने के लिए...'
By रुस्तम राणा | Updated: May 17, 2024 20:34 IST2024-05-17T20:18:20+5:302024-05-17T20:34:14+5:30
मालीवाल ने एक्स पर लिखा, "पार्टी में कल के आए नेताओं से 20 साल पुरानी कार्यकर्ता को BJP का एजेंट बता दिया। दो दिन पहले पार्टी ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में सब सच क़बूल लिया था और आज यू-टर्न। ये गुंडा पार्टी को धमका रहा है, मैं अरेस्ट हुआ तो सारे राज़ खोलूँगा।

Swati Maliwal row: स्वाति मालीवाल ने 'भाजपा की साजिश का चेहरा' आरोप पर किया पलटवार, कहा- 'एक गुंडे को बचाने के लिए...'
नई दिल्ली: आम आदमी पार्टी (आप) की सांसद स्वाति मालीवाल ने शुक्रवार को दिल्ली की मंत्री आतिशी द्वारा उन पर अरविंद केजरीवाल के खिलाफ 'भारतीय जनता पार्टी की साजिश' का चेहरा होने का आरोप लगाने के बाद अपनी ही पार्टी पर पलटवार किया। मालीवाल ने एक्स पर लिखा, "पार्टी में कल के आए नेताओं से 20 साल पुरानी कार्यकर्ता को BJP का एजेंट बता दिया। दो दिन पहले पार्टी ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में सब सच क़बूल लिया था और आज यू-टर्न।"
मालीवाल ने आगे अपने पोस्ट पर लिखा, "ये गुंडा पार्टी को धमका रहा है, मैं अरेस्ट हुआ तो सारे राज़ खोलूँगा। इसलिए ही लखनऊ से लेकर हर जगह शरण में घूम रहा है। आज उसके दबाव में पार्टी ने हार मान ली और एक गुंडे को बचाने के लिए पूरी पार्टी से मेरे चरित्र पर सवाल उठाए गए। कोई बात नहीं, पूरे देश की महिलाओं के लिए अकेले ही लड़ती आई हूँ, अपने लिए भी लड़ूँगी। जमकर करैक्टर असैसीनैशन करो, वक़्त आने पर सब सच सामने आएगा!"
पार्टी में कल के आए नेताओं से 20 साल पुरानी कार्यकर्ता को BJP का एजेंट बता दिया। दो दिन पहले पार्टी ने PC में सब सच क़बूल लिया था और आज U-Turn
— Swati Maliwal (@SwatiJaiHind) May 17, 2024
ये गुंडा पार्टी को धमका रहा है, मैं अरेस्ट हुआ तो सारे राज़ खोलूँगा। इसलिए ही लखनऊ से लेकर हर जगह शरण में घूम रहा है।
आज उसके दबाव में…
मालीवाल का खंडन AAP द्वारा पूर्व दिल्ली महिला पैनल प्रमुख को दिल्ली के मुख्यमंत्री के खिलाफ भाजपा की साजिश का 'चेहरा और मोहरा' बताए जाने के बाद आया है। आतिशी ने कहा, "जब से अरविंद केजरीवाल को जमानत मिली है, बीजेपी बौखला गई है। इसी के चलते बीजेपी ने एक साजिश रची, जिसके तहत 13 मई की सुबह स्वाति मालीवाल को अरविंद केजरीवाल के घर भेजा गया। स्वाति मालीवाल साजिश का चेहरा थीं। वह बिना किसी अपॉइंटमेंट के बिना बताए वहां गई थीं। उनका इरादा सीएम पर आरोप लगाने का था, लेकिन सीएम उस समय वहां नहीं थे और वह बच गए।"
शुक्रवार को वायरल हुए वीडियो पर, जिसमें मालीवाल को केजरीवाल के आवास पर कर्मचारियों के साथ बहस करते हुए दिखाया गया है, आतिशी ने कहा कि फुटेज से पता चलता है कि मालीवाल द्वारा लगाए गए आरोप झूठे हैं और उन्हें आवास पर पुलिस अधिकारियों को धमकी देते देखा जा सकता है। मंत्री ने कहा, इसके बाद स्वाति मालीवाल ने विभव कुमार पर आरोप लगाया। पुलिस को दी अपनी शिकायत में उन्होंने कहा कि उनके साथ मारपीट की गई। आज जो वीडियो सामने आया है उसमें वह (सीएम आवास के) ड्राइंग रूम में आराम से बैठी हैं और पुलिस अधिकारियों को धमकी दे रही हैं। वीडियो में वह विभव कुमार को धमकी देते और अभद्र भाषा का इस्तेमाल करते हुए भी देखी गईं, न तो उनके कपड़े फटे थे और न ही उनके सिर पर कोई चोट देखी जा सकती है।''