स्वाति मालीवाल ने पीएम मोदी मोदी को लिखा खत- 'निराश हूं तमाम अपीलों का आपने जवाब नहीं दिया'

By विनीत कुमार | Updated: December 14, 2019 14:35 IST2019-12-14T14:35:58+5:302019-12-14T14:35:58+5:30

इससे पहले स्वाति मालीवाल ने उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को पत्र लिखकर बलात्कार पीड़िता को जलाने के दोषियों को तीस दिन के भीतर मौत की सजा देने की मांग की थी।

Swati Maliwal DCW writes to PM Narendra Modi says sad there been hardly any response from you on women situation | स्वाति मालीवाल ने पीएम मोदी मोदी को लिखा खत- 'निराश हूं तमाम अपीलों का आपने जवाब नहीं दिया'

स्वाति मालीवाल ने पीएम मोदी को लिखी चिट्ठी (फाइल फोटो)

Highlightsमहिलाओं के खिलाफ अपराध के मुद्दे पर स्वाति मालीवाल ने पीएम मोदी को लिखा खतपिछले कई दिनों से अनशन पर बैठी हैं दिल्ली महिला आयोग की अध्यक्ष स्वाति मालीवाल

पिछले 12 दिनों से आमरण अनशन पर बैठीं दिल्ली महिला आयोग की अध्यक्ष स्वाति मालीवाल ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को चिट्ठी लिखकर पीएम के महिलाओं पर अपराध के खिलाफ सख्त कदम उठाने को लेकर अपील पर जवाब नहीं देने पर निराशा जताई है। स्वाति मालीवाल ने लिखा है कि पीएम मोदी की ओर से कोई प्रतिक्रिया नहीं मिलने से वे काफी निराश हैं।

न्यूज एजेंसी एएनआई के अनुसार स्वाति मालीवाल ने लिखा, 'आज सैकड़ों बेटियों और बहनों की जिंदगी बर्बाद हो रही है। मैं खुद आमरण अनशन पर हूं और बलात्कारियों की सजा के लिए एक तय रूपरेखा की मांग कर रहा हूं।'

स्वाति मालीवाल ने साथ ही लिखा, 'आज मेरे आमरण अनशन का 12वां दिन है। मैंने पहले ही दिन आपको चिट्ठी लिखी थी और तत्काल कार्रवाई की मांग की थी। मैं इस बात से बहुत निराश हूं कि पूरे देश से मांग के बावजूद आपसे शायद ही कोई प्रतिक्रिया मिली है।'    

इससे पहले स्वाति मालीवाल ने उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को पत्र लिखकर बलात्कार पीड़िता को जलाने के दोषियों को तीस दिन के भीतर मौत की सजा देने की मांग की थी। स्वाति मालीवाल ने उत्तर प्रदेश सरकार पर आरोप लगाया कि राज्य में प्रतिदिन अनेक जघन्य अपराध होने के बाद भी सरकार ‘गहरी नींद’ में है। उन्होंने मुख्यमंत्री आदित्यनाथ से पीड़िता को 25 लाख रूपये का मुआवजा तत्काल देने की मांग की थी। 

Web Title: Swati Maliwal DCW writes to PM Narendra Modi says sad there been hardly any response from you on women situation

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे