स्वरा भास्कर की शिकायत पर ब्लॉक हुआ विवेक अग्निहोत्री का ट्विटर अकाउंट, ये है पूरा मामला

By आदित्य द्विवेदी | Published: September 11, 2018 05:50 AM2018-09-11T05:50:34+5:302018-09-11T05:50:34+5:30

स्वरा भास्कर पर आपत्तिजनक ट्वीट करने के बाद विवेक अग्निहोत्री का ट्विटर अकाउंट ब्लॉक

Swara Bhasker Gets Vivek Agnihotri’s Twitter Account Blocked, Here is full matter | स्वरा भास्कर की शिकायत पर ब्लॉक हुआ विवेक अग्निहोत्री का ट्विटर अकाउंट, ये है पूरा मामला

स्वरा भास्कर की शिकायत पर ब्लॉक हुआ विवेक अग्निहोत्री का ट्विटर अकाउंट, ये है पूरा मामला

मुंबई, 11 सितंबर: स्वरा भास्कर और विवेक अग्निहोत्री एकबार फिर भिड़ गए हैं। इस बार का मुद्दा है जालंधर के बिशप का। स्वरा भास्कर ने ट्विटर पर विधायक पीसी जॉर्ज के उस बयान की आलोचना की थी जिसमें उन्होंने नन को 'वेश्या' करार दिया था। विधायक ने उस नन के खिलाफ आपत्तिजनक टिप्पणी की थी, जो उसके साथ बलात्कार करने वाले बिश्प की गिरफ्तारी की मांग कर रही है। स्वरा ने लिखा कि यह बेहद शर्मनाक है। उन्होंने लिखा, 'बेहद शर्मनाक एवं घृणित। भारत में राजनीतिक धारा और धार्मिक विभाजन में मौजूद घोटाला। एकदम बकवास।'

इस पर फिल्मकार विवेक अग्निहोत्री ने रीट्वीट करते हुए लिखा, 'अब प्लेकार्ड कहां है - #MeTooProstituteNun'

इसके बाद अदाकारा और फिल्मकार के बीच ट्विटर पर वाकयुद्ध शुरू हो गया और भास्कर ने ट्विटर अधिकारियों से अग्निहोत्री की पोस्ट को लेकर शिकायत कर दी। शिकायत पर प्रतिक्रिया देते हुए ट्विटर ने कहा, ‘‘ हमने उस अकाउंट का आकलन किया जिसकी आपने शिकायत की थी। हमने उसे ट्विटर नियमों के खिलाफ पाया और उसे ब्लॉक कर दिया है।’’ अग्निहोत्री ने बाद में अपना ट्वीट वापस ले लिया। बाद में स्वरा ने ट्विटर का आभार व्यक्त करते हुए उस ट्वीट का स्क्रीनशाट दिया जिसे अग्निहोत्री ने डिलीट किया।

Web Title: Swara Bhasker Gets Vivek Agnihotri’s Twitter Account Blocked, Here is full matter

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे