स्वच्छ सर्वेक्षण पुरस्कार 2021: महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री ने राज्य के शानदार प्रदर्शन पर बधाई दी
By भाषा | Updated: November 20, 2021 21:46 IST2021-11-20T21:46:42+5:302021-11-20T21:46:42+5:30

स्वच्छ सर्वेक्षण पुरस्कार 2021: महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री ने राज्य के शानदार प्रदर्शन पर बधाई दी
मुंबई, 20 नवंबर महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने शनिवार को राज्य के उन स्थानीय निकायों को बधाई दी, जिन्होंने केंद्र के स्वच्छ सर्वेक्षण 2021 में पुरस्कार जीते हैं।
राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने नयी दिल्ली में एक कार्यक्रम में राष्ट्रीय स्वच्छता सर्वेक्षण पुरस्कार प्रदान किए।
अट्ठाईस दिनों में कुल 4,320 शहरों का सर्वेक्षण किया गया था और 4.2 करोड़ से अधिक लोगों से बात की गई थी। सर्वेक्षण में छत्तीसगढ़ को सबसे स्वच्छ राज्य घोषित किया गया, जिसके बाद महाराष्ट्र और उत्तर प्रदेश रहे।
देशभर में एक लाख से कम आबादी वाले शहरों में पहले तीन स्थानों पर महाराष्ट्र के शहर रहे। इनमें सांगली का वीटा और पुणे के लोनावाला तथा सासवद शहर शामिल हैं।
ठाकरे ने एक बयान में कहा, “महाराष्ट्र शुरू से ही इस क्षेत्र में अग्रणी रहा है। अब नगर परिषद श्रेणी में सभी शीर्ष तीन पुरस्कार राज्य को मिले हैं। मैं इस उपलब्धि के लिए सभी अधिकारियों, परिषद सदस्यों और निवासियों को बधाई देता हूं।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।