'ओडिशा ट्रेन दुर्घटना के पीछे टीएमसी का हाथ...', शुवेंदु अधिकारी ने कहा- इसीलिए CBI जांच से घबराई हैं ममता बनर्जी
By शिवेन्द्र कुमार राय | Updated: June 6, 2023 11:17 IST2023-06-06T10:44:08+5:302023-06-06T11:17:25+5:30
पश्चिम बंगाल में विपक्ष के नेता शुवेंदु अधिकारी ने ओडिशा ट्रेन दुर्घटना को लेकर आरोप लगाते हुए कहा है कि इसके पीछे तृणमूल कांग्रेस (टीएमसी) का हाथ है। शुवेंदु अधिकारी ने कहा है कि यही कारण है कि ममता बनर्जी हादसे की सीबाआई जांच से घबराई हुई हैं।

पश्चिम बंगाल में विपक्ष के नेता शुवेंदु अधिकारी (फाइल फोटो)
कोलकाता: ओडिशा ट्रेन दुर्घटना पर पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के आक्रमक बयानों के बाद पश्चिम बंगाल में विपक्ष के नेता शुवेंदु अधिकारी ने आरोप लगाते हुए कहा है कि ट्रेन दुर्घटना के पीछे तृणमूल कांग्रेस (टीएमसी) का हाथ है। शुवेंदु अधिकारी ने कहा है कि यही कारण है कि ममता बनर्जी हादसे की सीबाआई जांच से घबराई हुई हैं।
बता दें कि 2 जून को ओडिशा के बालासोर जिले के बहनागा बाजार स्टेशन पर तीन अलग-अलग पटरियों पर बेंगलुरु-हावड़ा सुपरफास्ट एक्सप्रेस, कोरोमंडल एक्सप्रेस और एक मालगाड़ी दुर्घटनाग्रस्त हो गईं। इस हादसे में 275 लोगों ने जान गवांई जबकि सैकड़ों लोग अब भी अस्पताल में हैं।
सुवेंदु अधिकारी ने समाचार एजेंसी एएनआई से बात करते हुए कहा, "यह घटना टीएमसी की साजिश है। ये कल से इतना क्यों घबरा रहे हैं जबकि ये घटना दूसरे राज्य की है? सीबीआई जांच से क्यों डरते हैं? इन लोगों ने पुलिस की मदद से दोनों रेलवे अधिकारियों के फोन टैप किए। इन लोगों को रेलवे के दो अधिकारियों की बातचीत का पता कैसे चला? बातचीत कैसे लीक हो गई। सीबीआई जांच में यह आना चाहिए। अगर यह नहीं आया, तो मैं अदालत जाऊंगा?"
बता दें कि रेलमंत्री ने इस हादसे की जांच सीबीआई से कराने की सिफारिश की थी। इसके बाद केंद्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) ने ओडिशा ट्रेन हादसे की जांच शुरू भी कर दी है। सीबीआई की 10 सदस्यीय टीम ने सोमवार को बालासोर ट्रेन दुर्घटना स्थल का दौरा किया और दुर्घटना की जांच शुरू की।
अपने बयान में सुवेंदु अधिकारी ने आगे कहा, "हम इस तरह के हादसे का राजनीतिकरण करने के खिलाफ हैं। लेकिन ममता बनर्जी ने जांच होने से पहले ही मामले को सुलझा लिया। मुख्यमंत्री को इस मामले को जांचकर्ताओं पर छोड़ देना चाहिए था।"
इस हादसे के बाद तृणमूल कांग्रेस सहित कई विपक्षी दलों ने रेल मंत्री अश्विनी से इस्तीफा मांगा था। रेल मंत्री के इस्तीफे के सवाल पर सुवेंदु अधिकारी ने ममता बनर्जी से पूछा कि क्या उन्होंने अपने कार्यकाल के दौरान हुई दुर्घटनाओं के बाद इस्तीफा दे दिया था? सुवेंदु अधिकारी ने गैसल (1999) और ज्ञानेश्वरी (2010) रेल हादसे का जिक्र किया।