बाल अधिकारों को महत्व दिए बिना सतत विकास के लक्ष्यों को हासिल नहीं किया जा सकता: अमिताभ कांत

By भाषा | Updated: November 16, 2021 19:43 IST2021-11-16T19:43:58+5:302021-11-16T19:43:58+5:30

Sustainable development goals cannot be achieved without giving importance to child rights: Amitabh Kant | बाल अधिकारों को महत्व दिए बिना सतत विकास के लक्ष्यों को हासिल नहीं किया जा सकता: अमिताभ कांत

बाल अधिकारों को महत्व दिए बिना सतत विकास के लक्ष्यों को हासिल नहीं किया जा सकता: अमिताभ कांत

नयी दिल्ली, 16 नवंबर नीति आयोग के मुख्य कार्यकारी अधिकारी अमिताभ कांत ने मंगलवार को कहा कि बाल अधिकारों को महत्व दिए बिना सतत विकास के लक्ष्य हासिल नहीं किए जा सकते। बच्चों के लिए काम करने वाले एक गैर सरकारी संगठन ‘सेव द चिल्ड्रन’ की ओर से आयोजित एक कार्यक्रम में कांत ने कहा कि बाल अधिकारों पर सतत विकास एजेंडे का व्यापक प्रभाव है।

उन्होंने कहा, “सतत विकास के लक्ष्य बाल अधिकारों के महत्व को समझे बिना हासिल नहीं किए जा सकते। बच्चों के अधिकारों पर सतत विकास के एजेंडे का व्यापक प्रभाव है इसलिए यह जरूरी है कि सतत विकास के लक्ष्यों को पाने के लिए बच्चों को प्राथमिकता दी जाए।” वर्ष 2015 में संयुक्त राष्ट्र के सभी सदस्यों द्वारा 2030 के लिए सतत विकास के एजेंडे को अपनाया गया था।

इसमें वर्तमान और भविष्य में लोगों और धरती के लिए शांति और समृद्धि का साझा खाका तैयार किया गया है। सतत विकास के 17 लक्ष्य हैं जिन पर विकसित और विकासशील देशों वैश्विक साझेदारी के तहत तत्काल कार्रवाई करनी है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Sustainable development goals cannot be achieved without giving importance to child rights: Amitabh Kant

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे