नई दिल्ली, 4 अप्रैल: उत्तर प्रदेश के बुलंदशहर के डिबाई में एक दर्दनाक हादसा हुआ है। डिबाई के एक घर में संदिग्ध पाउडर के विस्फोट से दो बच्चों की मौत हो गई है और दो घर क्षतिग्रस्त हो गए हैं। मौके पर पहुंची फॉरेंसिक टीम ने पाउडर का सैंपल लिया है। हालांकि ये अब तक पता नहीं चल पाया है कि वो संदिग्ध पाउडर घर में कैसे पहुंचा या विस्फोट कैसे हुआ।
आपको बता दें कि बुलंदशहर अवैध रूप से पटाखों के बनाने के लिए जाना जाता है। यहां पर अवैध तरीके से पटाखे बनाने का काम चलता है। पटाखों के इन अवैध धंधे में ज्यादातर बच्चों से काम लिया जाता है। साल 2012 में उत्तर प्रदेश के बरेली में पटाखों के भीषण विस्फोट से कुछ लोगों की मौत हो गई थी।