यूपी: बुलंदशहर के डिबाई में पाउडर से विस्फोट, दो बच्चों की मौत
By भारती द्विवेदी | Updated: April 5, 2018 00:28 IST2018-04-05T00:28:20+5:302018-04-05T00:28:20+5:30
मौके पर पहुंची फॉरेंसिक टीम ने पाउडर का सैंपल लिया है।

यूपी: बुलंदशहर के डिबाई में पाउडर से विस्फोट, दो बच्चों की मौत
नई दिल्ली, 4 अप्रैल: उत्तर प्रदेश के बुलंदशहर के डिबाई में एक दर्दनाक हादसा हुआ है। डिबाई के एक घर में संदिग्ध पाउडर के विस्फोट से दो बच्चों की मौत हो गई है और दो घर क्षतिग्रस्त हो गए हैं। मौके पर पहुंची फॉरेंसिक टीम ने पाउडर का सैंपल लिया है। हालांकि ये अब तक पता नहीं चल पाया है कि वो संदिग्ध पाउडर घर में कैसे पहुंचा या विस्फोट कैसे हुआ।
#SpotVisuals 2 children killed in an explosion which took place due to a suspicious powder kept in a house in Bulandshahr's Dibai. Two houses collapsed in the explosion. Forensic team collected samples of the powder. pic.twitter.com/AdvicIrKz7
— ANI UP (@ANINewsUP) April 4, 2018
आपको बता दें कि बुलंदशहर अवैध रूप से पटाखों के बनाने के लिए जाना जाता है। यहां पर अवैध तरीके से पटाखे बनाने का काम चलता है। पटाखों के इन अवैध धंधे में ज्यादातर बच्चों से काम लिया जाता है। साल 2012 में उत्तर प्रदेश के बरेली में पटाखों के भीषण विस्फोट से कुछ लोगों की मौत हो गई थी।