प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के सरकारी आवास पर दिखाई दिया संदिग्ध ड्रोन, दिल्ली पुलिस सहित सुरक्षा एजेंसियां हुई अलर्ट

By आशीष कुमार पाण्डेय | Updated: July 3, 2023 09:47 IST2023-07-03T09:28:43+5:302023-07-03T09:47:58+5:30

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आधिकारिक आवास 7, लोककल्याण मार्ग के उपर पर आज सुबह एक संदिग्ध ड्रोन देखे जाने के बाद दिल्ली पुलिस सहित सुरक्षा एजेंसी अलर्ड मोड पर आ गई हैं। सूचना के अनुसार यह घटना सुबह में करीब बजे की है।

Suspicious drone seen at Prime Minister Narendra Modi's official residence, security agencies alerted including Delhi Police | प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के सरकारी आवास पर दिखाई दिया संदिग्ध ड्रोन, दिल्ली पुलिस सहित सुरक्षा एजेंसियां हुई अलर्ट

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के सरकारी आवास पर दिखाई दिया संदिग्ध ड्रोन, दिल्ली पुलिस सहित सुरक्षा एजेंसियां हुई अलर्ट

Highlightsप्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आधिकारिक आवास 7, लोककल्याण मार्ग पर दिखाई दिया संदिग्ध ड्रोन ड्रोन देखे जाने के बाद पीएम आवास पर लगे सुरक्षाकर्मी हुए चौकन्ने, दिल्ली पुलिस कर रही है पड़तालप्रधानमंत्री का सरकारी आवास नो-फ्लाई जोन में आता है, दिल्ली पुलिस कर रही है ड्रोन की तलाश

दिल्ली: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आधिकारिक आवास 7, लोककल्याण मार्ग के उपर पर आज सुबह एक संदिग्ध ड्रोन देखे जाने की खबर सामने आ रही है।

जानकारी के अनुसार ड्रोन देखे जाने के बाद पीएम आवास में लगे सुरक्षाकर्मी चौकन्ने हो गये और मामले की सूचना फौरन सुरक्षा के आला अधिकारियों को दी गई।

समाचार बेवसाइट एनडीटीवी के अनुसार मामले की जानकारी होने पर दिल्ली पुलिस एवं अन्य सुरक्षा एजेंसियों ने तुरंत मामले में पड़ताल शुरू कर दी है।

बताया जा रहा है कि पीएम आवास के करीब आज सुबह में करीब 5 बजे संदिग्ध ड्रोन को देखा गया। चूंकि प्रधानमंत्री का सरकारी आवास नो-फ्लाई जोन में आता है। इस कारण आवास पर तैनात सुरक्षा जवान फौरन मुस्तैद हो गये और फौरन सुरक्षा अलर्ट जारी कर दिया।

इस संबंघ में मिली आखिरी जानकारी के अनुसार दिल्ली पुलिस ड्रोन को ट्रैक करने के लिए सर्च ऑपरेशन चला रही है। दिल्ली पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा कि इस बाबत एयर ट्रैफिक कंट्रोल (एटीसी) से भी मदद ली गई लेकिन उन्हें भी ऐसी कोई संदिग्ध वस्तु नहीं मिली, जिसके आधार पर पक्के तौर पर कुछ कहा जा सके।

दिल्ली पुलिस के आधिकारिक बयान के अनुसार प्रधानमंत्री आवास के ऊपर नो-फ्लाइंग जोन में संदिग्ध ड्रोन उड़ाने की सूचना प्राप्त हुई। पीएम सुरक्षा में लगे स्पेशल प्रोटेक्श ग्रुप की ओर से सुबह 5:30 बजे दिल्ली पुलिस से संपर्क किया गया। मामले में जांच अब भी जारी है।” घटना के संबंध में विस्तृत जानकारी की प्रतिक्षा है।

Web Title: Suspicious drone seen at Prime Minister Narendra Modi's official residence, security agencies alerted including Delhi Police

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे