निलंबित आरपीएस अधिकारी को पुलिस हिरासत में भेजा गया

By भाषा | Updated: September 11, 2021 23:10 IST2021-09-11T23:10:24+5:302021-09-11T23:10:24+5:30

Suspended RPS officer sent to police custody | निलंबित आरपीएस अधिकारी को पुलिस हिरासत में भेजा गया

निलंबित आरपीएस अधिकारी को पुलिस हिरासत में भेजा गया

जयपुर, 11 सितंबर राजस्थान पुलिस सेवा (आरपीएस) के निलंबित अधिकारी हीरालाल सैनी को शनिवार को 17 सितंबर तक पुलिस हिरासत में भेज दिया गया। राजस्थान पुलिस के विशेष कार्यबल (एसओजी) ने सैनी को यौन अपराध से बच्चों की सुरक्षा (पॉक्सो) कानून के तहत शुक्रवार को गिरफ्तार किया था।

आरोपी अधिकारी हाल में एक महिला कांस्टेबल के साथ आपत्तिजनक अवस्था वाले कथित वीडियो को लेकर विवाद में आया था। अधिकारी व महिला कांस्टेबल को विभागीय जांच के बाद नैतिक दुराचरण के मामले में आठ सितंबर को निलंबित कर दिया गया था।

सैनी को बृहस्पतिवार रात उदयपुर के एक रिजॉर्ट से हिरासत में लिया गया था। उसे शुक्रवार को गिरफ्तार कर जयपुर लाया गया और शनिवार को यहां स्थानीय मजिस्ट्रेट के समक्ष पेश किया गया। अदालत ने उसे 17 सितंबर तक पुलिस हिरासत में भेज दिया।

इस कार्रवाई के बाद एसओजी ने पॉक्सो कानून के तहत एक मामला दर्ज किया क्योंकि यह कथित वीडियो महिला कांस्टेबल के छह साल के बेटे के सामने बनाया गया था जो बाल अधिकारों के खिलाफ अपराध वाला कृत्य दिखाता है। महानिदेशक ने मामले को दबाने की कोशिश करने व प्रभावी कार्रवाई नहीं करने के आरोप में सैनी व महिला कांस्टेबल के साथ साथ अन्य दो अधिकारियों व दो थानाधिकारियों को भी निलंबित कर दिया।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Suspended RPS officer sent to police custody

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे