निलंबित पुलिस अधिकारी सुनील माने को न्यायिक हिरासत में भेजा

By भाषा | Updated: May 1, 2021 19:32 IST2021-05-01T19:32:35+5:302021-05-01T19:32:35+5:30

Suspended police officer Sunil Mane sent to judicial custody | निलंबित पुलिस अधिकारी सुनील माने को न्यायिक हिरासत में भेजा

निलंबित पुलिस अधिकारी सुनील माने को न्यायिक हिरासत में भेजा

मुंबई, एक मई मुंबई की एक विशेष एनआईए अदालत ने निलंबित पुलिस अधिकारी सुनील माने को उद्योगपति मुकेश अंबानी के घर के पास एक कार में विस्फोटक सामग्री मिलने के मामले में शनिवार को 13 मई तक न्यायिक हिरासत में भेज दिया।

माने को गत अप्रैल में राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) ने दक्षिण मुंबई स्थित अंबानी के घर के पास एक कार में विस्फोटक मिलने और ठाणे निवासी मनसुख हिरन की मौत के मामले की अपनी जांच के सिलसिले में गिरफ्तार किया था।

उक्त एसयूवी हिरन के कब्जे से कथित रूप से चोरी हो गई थी।

माने को एनआईए हिरासत समाप्त होने के बाद जब अदालत में पेश किया गया तब उनके वकील आदित्य गोरे ने कहा कि चूंकि वह एक पुलिस अधिकारी हैं, उन्हें जेल में सुरक्षित रखने के लिए विशेष ध्यान रखा जाना चाहिए।

न्यायाधीश राहुल भोसले ने तब जेल अधिकारियों को माने की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए उचित कदम उठाने का निर्देश दिया।

मुंबई अपराध शाखा से सम्बद्ध माने, सहायक पुलिस निरीक्षकों सचिन वाजे और रियाज़ काजी की गिरफ्तारी के बाद इस मामले में गिरफ्तार होने वाले तीसरे पुलिस अधिकारी हैं।

वाजे और काजी वर्तमान समय में न्यायिक हिरासत में हैं।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Suspended police officer Sunil Mane sent to judicial custody

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे