मनसुख हिरन हत्याकांडः सचिन वाझे 3 अप्रैल तक NIA हिरासत में, कहा-मुझे बलि का बकरा बनाया गया

By सतीश कुमार सिंह | Updated: March 25, 2021 17:34 IST2021-03-25T17:32:51+5:302021-03-25T17:34:00+5:30

उद्योगपति मुकेश अंबानी के दक्षिण मुंबई में स्थित आवास के बाहर 25 फरवरी को विस्फोटक सामग्री वाली एसयूवी पायी गयी थी।

Suspended Mumbai Police officer Sachin Waze sent NIA custody till 3rd April Mumbai  | मनसुख हिरन हत्याकांडः सचिन वाझे 3 अप्रैल तक NIA हिरासत में, कहा-मुझे बलि का बकरा बनाया गया

एनआईए एसयूवी पाए जाने के मामले की जांच कर रही है और उसने मुंबई पुलिस के अधिकारी सचिन वाझे को गिरफ्तार किया है। (file photo)

Highlightsएटीएस ने शिंदे और गौड़ को पिछले हफ्ते गिरफ्तार किया था।वाहन ठाणे के व्यवसायी हिरन का था जिसे कथित तौर पर चुरा लिया गया।पांच मार्च को हिरन का शव मुंब्रा इलाके में एक नदी किनारे पाया गया।

मुंबईः निलंबित पुलिस अधिकारी सचिन वाझे की एनआईए हिरासत तीन अप्रैल तक बढ़ा दी गई है। सचिन वाझे ने एनआईए अदालत को बताया कि अंबानी सुरक्षा मामला में मुझे बलि का बकरा बनाया गया है, मेरा इस मामले से कोई लेना देना नहीं।

मनसुख हिरन गत पांच मार्च को ठाणे में एक क्रीक में मृत पाए गए थे। उससे कुछ दिन पहले हिरन ने दावा किया था कि दक्षिण मुंबई में उद्योगपति मुकेश अंबानी के घर के पास जो स्कॉर्पियो मिली थी वह उसके पास से चोरी हो गई थी। अंबानी के घर के बाहर मिले उक्त वाहन में विस्फोटक सामग्री मिली थी। केंद्रीय गृह मंत्रालय ने हिरन मामले की जांच 20 मार्च को राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) को सौंप दी थी।

मनसुख हिरन की हत्या के मामले में महाराष्ट्र आतंकवाद निरोधक दस्ते (एटीएस) द्वारा गिरफ्तार किए गए दो आरोपियों को राष्ट्रीय अन्वेषण अभिकरण (एनआईए) ने बुधवार को हिरासत में ले लिया। एक अधिकारी ने बताया कि एनआईए ने दोनों निलंबित पुलिसकर्मियों विनायक शिंदे और क्रिकेट सटोरिया नरेश गौड़ को हिरासत में लिया। अधिकारी ने कहा, ‘‘एनआईए के सात से आठ अधिकारी यहां एटीएस के दफ्तर में पहुंचे और दोनों आरोपियों को हिरासत में ले लिया।’’

हिरन की पत्नी ने आरोप लगाया था कि वाझे कुछ समय से उसी एसयूवी का उपयोग कर रहे थे और उनके पति की मृत्यु में उसकी भूमिका है। इस सप्ताह की शुरुआत में एटीएस ने दावा किया था कि हिरन हत्याकांड में वाझे प्रमुख आरोपी है।

Web Title: Suspended Mumbai Police officer Sachin Waze sent NIA custody till 3rd April Mumbai 

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे