मनसुख हिरन हत्याकांडः सचिन वाझे 3 अप्रैल तक NIA हिरासत में, कहा-मुझे बलि का बकरा बनाया गया
By सतीश कुमार सिंह | Updated: March 25, 2021 17:34 IST2021-03-25T17:32:51+5:302021-03-25T17:34:00+5:30
उद्योगपति मुकेश अंबानी के दक्षिण मुंबई में स्थित आवास के बाहर 25 फरवरी को विस्फोटक सामग्री वाली एसयूवी पायी गयी थी।

एनआईए एसयूवी पाए जाने के मामले की जांच कर रही है और उसने मुंबई पुलिस के अधिकारी सचिन वाझे को गिरफ्तार किया है। (file photo)
मुंबईः निलंबित पुलिस अधिकारी सचिन वाझे की एनआईए हिरासत तीन अप्रैल तक बढ़ा दी गई है। सचिन वाझे ने एनआईए अदालत को बताया कि अंबानी सुरक्षा मामला में मुझे बलि का बकरा बनाया गया है, मेरा इस मामले से कोई लेना देना नहीं।
मनसुख हिरन गत पांच मार्च को ठाणे में एक क्रीक में मृत पाए गए थे। उससे कुछ दिन पहले हिरन ने दावा किया था कि दक्षिण मुंबई में उद्योगपति मुकेश अंबानी के घर के पास जो स्कॉर्पियो मिली थी वह उसके पास से चोरी हो गई थी। अंबानी के घर के बाहर मिले उक्त वाहन में विस्फोटक सामग्री मिली थी। केंद्रीय गृह मंत्रालय ने हिरन मामले की जांच 20 मार्च को राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) को सौंप दी थी।
Suspended Mumbai Police officer Sachin Waze sent to further NIA custody till 3rd April. He was presented before Special NIA Court in Mumbai today.
— ANI (@ANI) March 25, 2021
मनसुख हिरन की हत्या के मामले में महाराष्ट्र आतंकवाद निरोधक दस्ते (एटीएस) द्वारा गिरफ्तार किए गए दो आरोपियों को राष्ट्रीय अन्वेषण अभिकरण (एनआईए) ने बुधवार को हिरासत में ले लिया। एक अधिकारी ने बताया कि एनआईए ने दोनों निलंबित पुलिसकर्मियों विनायक शिंदे और क्रिकेट सटोरिया नरेश गौड़ को हिरासत में लिया। अधिकारी ने कहा, ‘‘एनआईए के सात से आठ अधिकारी यहां एटीएस के दफ्तर में पहुंचे और दोनों आरोपियों को हिरासत में ले लिया।’’
Sachin Waze has told NIA that he planted the explosives (outside Antilia) as he wanted to become a super cop by solving this case successfully as its Investigation Officer. NIA is verifying his claim of the motive: NIA Sources
— ANI (@ANI) March 25, 2021
हिरन की पत्नी ने आरोप लगाया था कि वाझे कुछ समय से उसी एसयूवी का उपयोग कर रहे थे और उनके पति की मृत्यु में उसकी भूमिका है। इस सप्ताह की शुरुआत में एटीएस ने दावा किया था कि हिरन हत्याकांड में वाझे प्रमुख आरोपी है।