निलंबित जिला परिवहन पदाधिकारी रजनीश लाल के बैंक लॉकर से 20 लाख रुपये के सोने-चांदी के गहने बरामद, महत्वपूर्ण दस्तावेज जब्त

By एस पी सिन्हा | Published: August 25, 2021 07:24 PM2021-08-25T19:24:36+5:302021-08-25T19:25:35+5:30

24 जून को निगरानी टीम ने आय से अधिक संपत्ति अर्जित करने के मामले में छापेमारी की थी. उस वक्त रजनीश लाल मुजफ्फरपुर के डीटीओ थे.

Suspended District Transport Officer Rajneesh Lal Gold and silver ornaments worth Rs 20 lakh recovered important documents Muzaffarpur | निलंबित जिला परिवहन पदाधिकारी रजनीश लाल के बैंक लॉकर से 20 लाख रुपये के सोने-चांदी के गहने बरामद, महत्वपूर्ण दस्तावेज जब्त

खोजबीन में कुछ महत्वपूर्ण दस्तावेज भी निगरानी के हाथ लगे हैं. यह कार्रवाई पूरे दो महीने बाद हुई है.

Highlightsदाउदपुर कोठी इलाके में स्थित सरकारी आवास पर सबसे पहले निगरानी की टीम ने छापेमारी की थी.37 हजार रुपए कैश और एलआईसी में निवेश के काफी सारे दस्तावेज मिले थे.कुल मिलाकर 51 लाख रुपए कैश बरामद किए गए थे.

पटनाः बिहार में निगरानी की टीम ने मुजफ्फरपुर के निलंबित जिला परिवहन पदाधिकारी रजनीश लाल के बैंक लॉकर से आज लगभग 20 लाख रुपये के सोने-चांदी के गहने बरामद किये हैं.

 

पटना के अशोक नगर में स्थित बैंक ऑफ बड़ौदा के ब्रांच के लॉकर से यह बरामदगी हुई है. बैंक लॉकर में सोना-चांदी रखे जाने का पता चलने के बाद निगरानी अन्वेषण ब्यूरो की टीम ने लॉकर को खंगाला.  प्राप्त जानकारी के अनुसार बैंक लॉकर नंबर 62 डीटीओ के माता-पिता के नाम पर है, लेकिन इसका इस्तेमाल रजनीश लाल किया करते थे.

नॉमिनी में उनका और उनकी पत्नी का नाम है. सूत्रों के मुताबिक निगरानी की टीम रजनीश लाल और उनकी पत्नी को साथ में लेकर लॉकर की तलाशी लेने गई थी. जिसमें लगभग 20 लाख रुपये के सोने-चांदी के गहने बरामद किये गए. खोजबीन में कुछ महत्वपूर्ण दस्तावेज भी निगरानी के हाथ लगे हैं. यह कार्रवाई पूरे दो महीने बाद हुई है.

इससे पहले 24 जून को निगरानी टीम ने आय से अधिक संपत्ति अर्जित करने के मामले में छापेमारी की थी. उस वक्त रजनीश लाल मुजफ्फरपुर के डीटीओ थे. दाउदपुर कोठी इलाके में स्थित सरकारी आवास पर सबसे पहले निगरानी की टीम ने छापेमारी की थी. वहां से 37 हजार रुपए कैश और एलआईसी में निवेश के काफी सारे दस्तावेज मिले थे. इसके बाद टीम उन्हें लेकर पटना चली आई थी.

यहां आने पर कंकड़बाग के आरएमएस कॉलोनी स्थित सुमन कश्यप अपार्टमेंट में इनके दो फ्लैट मिले थे. निगरानी को 51 लाख से अधिक नकद, 60 लाख रुपये मूल्य के सोने-चांदी के आभूषण के साथ जमीन और बैंक सहित एलआइसी में निवेश के दस्तावेज मिले थे. कुल मिलाकर 51 लाख रुपए कैश यहां से बरामद किए गए थे.

उस वक्त भी लाखों रुपए की ज्वेलरी और अलग-अलग जगहों पर निवेश के दस्तावेज मिले थे. इस मामले में पटना स्थित निगरानी थाना में रजनीश लाल के खिलाफ 1,24,52,147 रुपये से अधिक की अवैध संपत्ति अर्जित करने का मामला दर्ज किया था. निगरानी के अनुसार नौ मार्च, 1999 को सेवा में आने के बाद से अब तक रजनीश लाल ने आय से अधिक 1.24 करोड़ की अवैध संपत्ति अर्जित की है.

मुजफ्फरपुर में वे पिछले साल 2020 में मार्च से पदस्थापित थे. इसी साल मार्च में उन्हें सारण के डीटीओ का भी प्रभार मिला था. निगरानी ने उन पर आय से अधिक संपत्ति मामले में केस दर्ज किया था. सूत्रों के मुताबिक आय से अधिक संपत्ति मामले में निलंबित जिला परिवहन पदाधिकारी रजनीश लाल के पास से करोड़ों रुपए की चल-अचल संपत्ति के दस्तावेज निगरानी टीम के हाथ लग चुके हैं. अब इनके कुछ और निवेश के बारे में भी निगरानी के अधिकारियों को पता चला है. इनकी पड़ताल चल रही है. जांच पूरी होते ही स्पेशल कोर्ट में चार्जशीट दाखिल की जाएगी.

Web Title: Suspended District Transport Officer Rajneesh Lal Gold and silver ornaments worth Rs 20 lakh recovered important documents Muzaffarpur

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे