पश्चिम बंगाल: निलंबित भाजपा नेता जयप्रकाश मजूमदार तृणमूल कांग्रेस में शामिल हुए, प्रदेश उपाध्यक्ष नियुक्त

By विशाल कुमार | Updated: March 8, 2022 14:30 IST2022-03-08T14:26:51+5:302022-03-08T14:30:54+5:30

एक दिन पहले ही भाजपा सांसद लॉकेट चटर्जी ने पार्टी नेतृत्व से नाराज माने जा रहे शांतनू बासू और राजू बनर्जी के साथ पार्टी विरोधी गतिविधियों के आरोप में भाजपा ने जनवरी में निलंबित मजूमदार और तिवारी से मुलाकात की थी।

suspended-bjp-leader-jay-prakash-majumdar-join-tmc appointed state vice president | पश्चिम बंगाल: निलंबित भाजपा नेता जयप्रकाश मजूमदार तृणमूल कांग्रेस में शामिल हुए, प्रदेश उपाध्यक्ष नियुक्त

पश्चिम बंगाल: निलंबित भाजपा नेता जयप्रकाश मजूमदार तृणमूल कांग्रेस में शामिल हुए, प्रदेश उपाध्यक्ष नियुक्त

Highlightsपिछले कुछ महीनों से पश्चिम बंगाल में भाजपा नेतृत्व की लगातार आलोचना कर रहे थे।मजूमदार को टीएमसी का प्रदेश उपाध्यक्ष नियुक्त किया गया है। मजूमदार को पार्टी विरोधी गतिविधियों के आरोप में भाजपा ने जनवरी में निलंबित कर दिया था।

कोलकाता: भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) से निलंबित नेता जयप्रकाश मजूमदार ने मंगलवार को सत्तारूढ़ तृणमूल कांग्रेस (टीएमसी) का दामन थाम लिया। वह पिछले कुछ महीनों से पश्चिम बंगाल में भाजपा नेतृत्व की लगातार आलोचना कर रहे थे। मजूमदार को टीएमसी का प्रदेश उपाध्यक्ष नियुक्त किया गया है। 

मजूमदार यहां नजरूल मंच में पार्टी की संगठनात्मक बैठक के दौरान मुख्यमंत्री और टीएमसी प्रमुख ममता बनर्जी की मौजूदगी में सत्तारूढ़ दल में शामिल हुए।  उन्हें पार्टी के वरिष्ठ नेता फिरहाद हाकिम ने पार्टी का झंडा दिया। बनर्जी ने कहा, “ जयप्रकाश मजूमदार टीएमसी के प्रदेश उपाध्यक्ष होंगे।” 

मजूमदार और रितेश तिवारी को पार्टी विरोधी गतिविधियों के आरोप में भाजपा ने जनवरी में निलंबित कर दिया था।

वहीं, एक दिन पहले ही भाजपा सांसद लॉकेट चटर्जी ने पार्टी नेतृत्व से नाराज माने जा रहे शांतनू बासू और राजू बनर्जी के साथ मजूमदार और तिवारी से मुलाकात की थी।

बता दें कि, जय प्रकाश मजूमदार कुछ समय पहले तक पश्चिम बंगाल भाजपा के प्रवक्ता थे। वह 2014 में कांग्रेस छोड़ने के बाद भाजपा में शामिल हो गए थे। इस साल जनवरी में, उन्हें पार्टी अनुशासन का उल्लंघन करने के लिए भाजपा से निलंबित कर दिया गया था।

Web Title: suspended-bjp-leader-jay-prakash-majumdar-join-tmc appointed state vice president

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे