नोएडा की एक कंपनी में मिस्त्री का काम करने वाले व्यक्ति की संदिग्ध अवस्था में मौत

By भाषा | Updated: January 1, 2021 13:19 IST2021-01-01T13:19:27+5:302021-01-01T13:19:27+5:30

Suspected person dies as a mistry working in a Noida company | नोएडा की एक कंपनी में मिस्त्री का काम करने वाले व्यक्ति की संदिग्ध अवस्था में मौत

नोएडा की एक कंपनी में मिस्त्री का काम करने वाले व्यक्ति की संदिग्ध अवस्था में मौत

नोएडा, एक जनवरी थाना सेक्टर-20 क्षेत्र के सेक्टर-2 में स्थित एक कंपनी के कारखाने में बिजली मिस्त्री का काम करने वाले एक व्यक्ति की शुक्रवार सुबह संदिग्ध अवस्था में मौत हो गई। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

थाना सेक्टर-20 के प्रभारी निरीक्षक आर. के. सिंह ने बताया कि सेक्टर 2 के डी- ब्लॉक में स्थित कारखाने में बिजली मिस्त्री के रूप में कार्यरत राघव झा बृहस्पतिवार रात अपने घर के लिए निकला लेकिन रास्ते में उसकी तबीयत खराब हो गई।

पुलिस के अनुसार झा ने अपने साथी कर्मचारियों को जानकारी दी जो उसे कारखाने में ले आए और गार्ड रूम में उसे आराम करने को कहा।

सिंह के अनुसार शुक्रवार सुबह झा मृत अवस्था में मिला जिसकी जानकारी कंपनी के प्रबंधक ने पुलिस को दी। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

थाना प्रभारी ने बताया कि पूछताछ के दौरान पता चला है कि राघव झा शराब पीने का आदी था और देर रात को भी वह शराब पीकर निकला था। पुलिस को शक है कि शराब का ज्यादा सेवन उसकी मौत की वजह हो सकती है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Suspected person dies as a mistry working in a Noida company

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे