संदिग्ध नक्सलियों ने की सड़क निर्माण करने वाले ठेकेदार की हत्या
By भाषा | Updated: January 25, 2021 22:12 IST2021-01-25T22:12:06+5:302021-01-25T22:12:06+5:30

संदिग्ध नक्सलियों ने की सड़क निर्माण करने वाले ठेकेदार की हत्या
बीजापुर, 25 जनवरी छत्तीसगढ़ के नक्सल प्रभावित बीजापुर जिले में संदिग्ध नक्सलियों ने सड़क निर्माण करने वाले ठेकेदार की हत्या कर दी है।
बीजापुर जिले के पुलिस अधिकारियों ने सोमवार को बताया जिले के गांगालूर थाना क्षेत्र के कोटेर गांव के करीब संदिग्ध नक्सलियों ने सड़क निर्माण कर रहे पेटी ठेकेदार धर्मेंद्र गर्ग की हत्या कर दी है।
पुलिस अधिकारियों ने बताया कि पुलिस को जानकारी मिली है कि गर्ग मुख्य ठेकेदार से काम लेकर क्षेत्र में सड़क निर्माण का कार्य कर रहा था। जब वह आज शाम कार्य स्थल पर था तब अचानक हथियारबंद नक्सली वहां आ धमके। इसके बाद उन्होंने ठेकेदार पर धारदार हथियार से हमला कर दिया।
उन्होंने बताया कि इस घटना में गर्ग गंभीर रूप से घायल हो गया। इधर पुलिस दल को घटना की जानकारी मिली तब निकट के पुलिस शिविर से सुरक्षा बलों को घटनास्थल के लिए रवाना किया गया। बाद में सुरक्षाबलों ने गर्ग को अस्पताल पहुंचाया जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया।
पुलिस अधिकारियों ने बताया कि प्रारंभिक जांच में पाया गया है कि हमले को नक्सलियों ने अंजाम दिया है। हालांकि अन्य पहलुओं से भी जांच की जा रही है।
छत्तीसगढ़ के नक्सल प्रभावित बस्तर क्षेत्र में हो रहे सड़क निर्माण को नक्सली अक्सर क्षति पहुंचाते हैं। इस दौरान नक्सली निर्माण कार्य की सुरक्षा में लगे सुरक्षा कर्मियों पर हमला करते हैं तथा वाहनों और मशीनों को नुकसान पहुंचाते हैं।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।