लड़की की हत्या का संदिग्ध फंदे से लटका मिला

By भाषा | Updated: February 23, 2021 18:31 IST2021-02-23T18:31:09+5:302021-02-23T18:31:09+5:30

Suspect of murder of girl found hanging | लड़की की हत्या का संदिग्ध फंदे से लटका मिला

लड़की की हत्या का संदिग्ध फंदे से लटका मिला

इडुक्की (केरल) 23 फरवरी केरल के इडुक्की जिले में मंगलवार को एक व्यक्ति का शव पेड़ में फंदे से लटकता मिला है, यह व्यक्ति 12 वीं कक्षा की एक छात्रा की हत्या के मामले में संदिग्ध है । पुलिस ने इसकी जानकारी दी ।

पुलिस ने बताया कि उसकी पहचान अरूण के रूप में की गयी है। अरूण का शव उस जगह से कुछ ही मीटर की दूरी पर पाया गया, जहां उस छात्रा का शव शुक्रवार की रात यहां पल्लिवासल में खून के लथपथ पड़ा था।

कुछ स्थानीय लोगों ने अरूण का शव पेड़ से लटकता देखने के बाद पुलिस को इसकी जानकारी दी ।

अरूण मृत पायी गयी छात्रा का रिश्तेदार था और वह उसी दिन से लापता था जिस दिन छात्रा का शव मिला था ।

जांचकर्ताओं ने बताया सीसीटीवी फुटेज में अरूण और उस छात्रा को उसी दिन एक रेस्त्रां से एक साथ निकलते हुये देखा गया था । इसके बाद पुलिस अरूण को छत्रा की हत्या में संदिग्ध मान रही थी ।

हालांकि, पुलिस के एक अधिकारी ने कहा कि सभी साक्ष्य वैज्ञानिक तौर पर उपलब्ध हो जायें तभी कुछ कहा जा सकता है । हालांकि, परिस्थितिजन्य साक्ष्य उसकी ओर इशारा कर रहे थे।

उन्होंने बताया कि उसका मोबाइल फोन लड़की के शव के पास से बरामद किया गया था।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Suspect of murder of girl found hanging

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे