'प्रधान मंत्री जी - आपका हार्दिक अभिनन्दन. मैं अपने जीवन में इस दिन को देखने की प्रतीक्षा कर रही थी.'
निधन से चंद घंटे सुषमा स्वराज ने एक ट्वीट करके ये बातें कही थी। वो संसद में आर्टिकल 370 समाप्त किए जाने और जम्मू कश्मीर के पुनर्गठन बिल के पारित किए जाने पर खुशी जाहिर कर रही थी। इससे पहले उन्होंने कहा था कि बहुत साहसिक और ऐतिहासिक निर्णय. श्रेष्ठ भारत - एक भारत का अभिनन्दन. पूर्व विदेश मंत्री सुषमा स्वराज का मंगलवार रात निधन हो गया। वह 67 वर्ष की थीं।
एम्स के सूत्रों ने बताया कि स्वराज को रात 10 बजकर 15 मिनट पर अस्पताल लाया गया और उन्हें सीधे आपातकालीन वॉर्ड में ले जाया गया। भाजपा की वरिष्ठ नेता का 2016 में गुर्दा प्रतिरोपित किया गया था और स्वास्थ्य कारणों से उन्होंने लोकसभा चुनाव नहीं लड़ा था।
आर्टिकल 370 की समाप्ति पर जताई थी खुशी
सुषमा स्वराज ने आर्टिकल 370 की समाप्ति पर खुशी जताई थी। पांच अगस्त को एक ट्वीट में उन्होंने लिखा, 'राज्य सभा के उन सभी सांसदों का बहुत बहुत अभिनन्दन जिन्होनें आज धारा 370 को समाप्त करने वाले संकल्प को पारित करवा कर डॉक्टर श्यामा प्रसाद मुखर्जी के बलिदान को सच्ची श्रद्धांजलि दी और उनके एक भारत के सपने को साकार किया.'