"राजद समर्थक बंगाल की तरह बिहार में भी कर सकते हैं ईडी अधिकारियों पर हमला", सुशील मोदी ने लालू यादव की पार्टी को लिया निशाने पर

By आशीष कुमार पाण्डेय | Published: January 7, 2024 09:49 AM2024-01-07T09:49:06+5:302024-01-07T09:52:53+5:30

बिहार के पूर्व उपमुख्यमंत्री सुशील मोदी ने कहा कि बंगाल की घटना के बाद उन्हें डर है कि बिहार में राजद समर्थक प्रवर्तन निदेशालय और केंद्रीय जांच ब्यूरो के अधिकारियों पर हमला कर सकते हैं।

Sushil Modi targeted Lalu Yadav's party, said - "RJD supporters can attack ED officers in Bihar like Bengal" | "राजद समर्थक बंगाल की तरह बिहार में भी कर सकते हैं ईडी अधिकारियों पर हमला", सुशील मोदी ने लालू यादव की पार्टी को लिया निशाने पर

फाइल फोटो

Highlightsसुशील मोदी ने एक बार फिर निशाने पर लिया लालू प्रसाद यादव की पार्टी राष्ट्रीय जनता दल को मोदी ने कहा कि बंगाल की तरह राजद समर्थक बिहार में भी कर सकते हैं ईडी अधिकारियों पर हमलाउन्होंने कहा कि चारा घोटाले में लालू की गिरफ्तारी के समय बने थे वैसे ही हालात

पटना: भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता और राज्यसभा सांसद सुशील कुमार मोदी ने बीते शनिवार को एक बार फिर लालू प्रसाद यादव की पार्टी राष्ट्रीय जनता दल को निशाने पर लिया है।

समाचार वेबसाइट इंडिया टुडे के अनुसार बिहार के पूर्व उपमुख्यमंत्री सुशील मोदी ने कहा कि बंगाल की घटना के बाद उन्हें डर है कि बिहार में राजद समर्थक प्रवर्तन निदेशालय और केंद्रीय जांच ब्यूरो के अधिकारियों पर हमला कर सकते हैं।

उन्होंने कहा कि जैसा बीते शुक्रवार को पश्चिम बंगाल में ईडी अधिकारियों पर हमला हुआ, ठीक उसी तरह का वाकया बिहार में भी हो सकता है और जांच एजेंसी के अधिकारियों पर राजद समर्थकों द्वारा हमला किया जा सकता है।

सुशील मोदी ने कहा कि ईडी अधिकारियों पर हमले को लेकर सेना को एसओएस कॉल करने पर विचार किया जा रहा है। ईडी ने बीते शुक्रवार को आरोप लगाया कि उसके अधिकारियों पर लगभग एक हजार अज्ञात लोगों की भीड़ ने उस समय हमला किया जब वे पश्चिम बंगाल के उत्तर 24 परगना में एक तृणमूल कांग्रेस नेता के आवास पर छापेमारी करने जा रहे थे।

घटना के संबंध में भाजपा नेता सुशील मोदी ने कहा कि बिहार में भी जब सीबीआई द्वारा पूर्व मुख्यमंत्री लालू प्रसाद यादव को चारा घोटाले में शामिल होने के लिए गिरफ्तार किया जाना था तो ऐसी ही परिस्थितियां देखी गई थीं।

उन्होंने लालू यादव और उनके बेटे तेजस्वी को ईडी अधिकारियों का सामना करके सवालों का बिंदुवार जवाब देना चाहिए और बताना चाहिए कि उन्हें नौकरी के बदले जमीन घोटाले में फंसाया गया है।

सुशील मोदी ने नौकरी के बदले जमीन घोटाले को लेकर भी राजद की आलोचना की और आरोप लगाया कि पिता-पुत्र की जोड़ी ने गरीब लोगों से नौकरी पाने के बदले जमीन लिया। उन्होंने कहा कि राजद नेताओं को ईडी के सामने प्रस्तुत होकर अपनी प्रतिक्रिया देनी चाहिए और जांच में सहयोग करना चाहिए।

इस बीच राजद ने भाजपा पर बंगाल हमले की साजिश रचने का आरोप लगाया। लालू यादव की पार्टी का कहना है कि बिहार में नीतीश सरकार की प्रतिष्ठा को धूमिल करने के उद्देश्य से जांच एजेंसियों के अधिकारियों पर भाजपा द्वारा नियोजित हमले की भविष्यवाणी की जा रही है।

इस संबंध में राजद प्रवक्ता मृत्युंजय तिवारी ने कहा कि बंगाल में ईडी अधिकारियों पर हमला "कार्रवाई की प्रतिक्रिया" है। उन्होंने कहा कि भाजपा क्रूर कृत्यों के माध्यम से मतदाताओं का ध्रुवीकरण करने के लिए "बुरी योजना" बना रही है।

Web Title: Sushil Modi targeted Lalu Yadav's party, said - "RJD supporters can attack ED officers in Bihar like Bengal"

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे