लाइव न्यूज़ :

सुशील मोदी ने कहा, "राहुल गांधी ने कहा था 'सारे मोदी चोर हैं', ऐसे लोगों को तो सजा होनी चाहिए"

By एस पी सिन्हा | Updated: August 26, 2022 18:19 IST

राज्यसभा सांसद सुशील मोदी ने पटना के एमएलए-एमपी कोर्ट में कांग्रेस के वरिष्ठ नेता राहुल गांधी के खिलाफ दायर मानहानी के केस में पेश होने के बाद कहा कि ऐसे नेताओं को तो जेल में होना चाहिए।

Open in App
ठळक मुद्देसुशील मोदी ने पटना के एमपी-एमएलए कोर्ट में राहुल गांधी के खिलाफ दर्ज करवाई गवाहीमोदी की गवाही राहुल गांधी के उस बयान के संबंध में हुई जिसमें उन्होंने कहा था, 'सारे मोदी चोर हैं'राहुल गांधी ने सिर्फ नरेंद्र मोदी का ही नहीं बल्कि मोदी उपनाम के सभी लोगों का अपमान किया है

पटना: भारतीय जनता पार्टी के राज्यसभा सांसद सुशील मोदी आज पटना के एमएलए-एमपी कोर्ट में हाजिर हुए। सुशील मोदी की कोर्ट में हाजरी एक गवाही मामले को लेकर हुई है, जो कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी से जुड़ा हुआ है। दरअसल, कांग्रेस सांसदराहुल गांधी ने 2019 में कहा था की 'सारे मोदी चोर हैं'।

राहुल गांधी के इस बयान के बाद भाजपा नेताओं ने आपत्ति जताते हुए उनके खिलाफ मानहानि का मामला दर्ज कराया था। इसी मामले में आज सुशील कुमार मोदी ने कोर्ट में अपना बयान दर्ज कराया। सुशील मोदी ने बयान दर्ज कराने के बाद कहा, "राहुल गांधी ने सिर्फ नरेंद्र मोदी को ही नहीं सारे मोदी चोर हैं, कहा था। इसी वजह से उन्होंने खुद को अपमानित महसूस किया था।"

इसके साथ ही उन्होंने कहा कि राहुल गांधी ने अपने उस बयान से न सिर्फ उनकी छवि को धूमिल करने की कोशिश की बल्कि देश के सभी मोदी सरनेम वाले लोगों को अपमानित करने का काम किया है। उन्होंने बताया कि राहुल गांधी इस मामले में एक बार कोर्ट के समक्ष पेश हो चुके हैं और फिलहाल बेल पर हैं।

सुशील मोदी ने कहा कि राहुल गांधी इस बात से इनकार नहीं कर सकते कि उन्होंने सोरे मोदी को चोर कहा था। राहुल गांधी जैसे लोगों को सजा होनी चाहिए ताकि भविष्य में कोई व्यक्ति किसी के उपर ऐसी टिप्पणी नहीं करे। उन्होंने बताया की आज राहुल गांधी के वकील ने उनसे करीब 45 मिनट तक सवाल किए। उन्होंने उम्मीद जताई है की कोर्ट इस मामले में राहुल गांधी को सजा सुनाएगी।

इस मामले से अलग गुलाम नबी के कांग्रेस से इस्तीफा दिये जाने के मसले में उन्होंने कहा कि कांग्रेस एक डूबता हुआ जहाज है और उस डूबते हुए जहाज को छोड़कर एक एक कर लोग चले जाएंगे। उसी कांग्रेस के साथ बिहार में नीतीश कुमार ने गठबंधन कर लिया है। उन्होंने कहा कि नीतीश कुमार को लगता है कि डूबते हुए जहाज पर सवार हो जाएंगे तो हो सकता है कि प्रधानमंत्री बन जाएं। लेकिन कांग्रेस के साथ जो भी जाएगा उसकी भी नैया डूबनी तय है।

मोदी ने कहा कि अब तो नीतीश कुमार को भी कोई नहीं बचा सकता है। उन्होंने कहा कि अवध बिहार चौधरी के विधानसभा अध्यक्ष बनने के बाद जदयू की उल्टी गिनती शुरू हो गई है। राजद के सिर्फ पांच-छः विधायक चाहिए, विधानसभा अध्यक्ष उनका है। मांझी के चार लोग कभी भी पाला बदल सकते हैं। राजद-जदयू के केवल दो तीन विधायकों को भी तोड़ लेगा तो उनकी सदस्यता कोई खत्म नहीं कर सकता है, तो अब नीतीश कुमार अपनी पार्टी को बचाएं।

 

टॅग्स :सुशील कुमार मोदीराहुल गांधीBJPकांग्रेसपटना
Open in App

संबंधित खबरें

भारतशशि थरूर को व्लादिमीर पुतिन के लिए राष्ट्रपति के भोज में न्योता, राहुल गांधी और खड़गे को नहीं

भारतबिहार विधानमंडल के शीतकालीन सत्र हुआ अनिश्चितकाल तक के लिए स्थगित, पक्ष और विपक्ष के बीच देखने को मिली हल्की नोकझोंक

भारतIndiGo Crisis: इंडिगो के उड़ानों के रद्द होने पर राहुल गांधी ने किया रिएक्ट, बोले- "सरकार के एकाधिकार मॉडल का नतीजा"

भारतकौन थे स्वराज कौशल? दिवंगत भाजपा नेता सुषमा स्वराज के पति का 73 साल की उम्र में हुआ निधन

भारतझारखंड में संभावित सियासी उलटफेर की खबरों पर कोई भी नेता खुलकर बोलने को नहीं है तैयार, सियासी गलियारे में अटकलों का बाजार है गरम

भारत अधिक खबरें

भारतMahaparinirvan Diwas 2025: कहां से आया 'जय भीम' का नारा? जिसने दलित समाज में भरा नया जोश

भारतMahaparinirvan Diwas 2025: आज भी मिलिंद कॉलेज में संरक्षित है आंबेडकर की विरासत, जानें

भारतडॉ. आंबेडकर की पुण्यतिथि आज, पीएम मोदी समेत नेताओं ने दी श्रद्धांजलि

भारतIndiGo Crisis: लगातार फ्लाइट्स कैंसिल कर रहा इंडिगो, फिर कैसे बुक हो रहे टिकट, जानें

भारतIndigo Crisis: इंडिगो की उड़ानें रद्द होने के बीच रेलवे का बड़ा फैसला, यात्रियों के लिए 37 ट्रेनों में 116 कोच जोड़े गए