जदयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष ललन सिंह बयान पर सुशील मोदी ने किया पलटवार, बताया-सामंती विचारधारा वाला

By एस पी सिन्हा | Updated: October 15, 2022 17:41 IST2022-10-15T17:41:31+5:302022-10-15T17:41:31+5:30

भाजपा सांसद सुशील मोदी ने कहा है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र भाई मोदी के लिए ‘डुप्लीकेट पिछड़ा’ जैसे शब्द बोलकर जदयू अध्यक्ष ललन सिंह ने अति पिछड़ों का अपमान किया है।

Sushil Modi retaliates on JDU national president Lalan Singh's statement | जदयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष ललन सिंह बयान पर सुशील मोदी ने किया पलटवार, बताया-सामंती विचारधारा वाला

जदयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष ललन सिंह बयान पर सुशील मोदी ने किया पलटवार, बताया-सामंती विचारधारा वाला

Highlightsभाजपा सांसद ने कहा, पीएम मोदी के लिए ‘डुप्लीकेट पिछड़ा’ जैसे शब्द बोलकर ललन सिंह ने अति पिछड़ों का अपमान कियाउन्होंने कहा, महागठबंधन में बैठे सामंतवादियों, जेपी-लोहिया के फर्जी चेलों को पीएम मोदी की लोकप्रियता बर्दाश्त नहीं हो रही है

पटना: जदयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष ललन सिंह के द्वारा प्रधानमंत्री मोदी को ‘डुप्लीकेट पिछड़ा’ कहे जाने के खिलाफ भाजपा ने मोर्चा खोल दिया है। भाजपा सांसद सुशील मोदी ने कहा है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र भाई मोदी के लिए ‘डुप्लीकेट पिछड़ा’ जैसे शब्द बोलकर जदयू अध्यक्ष ललन सिंह ने अति पिछड़ों का अपमान किया है। यह बयान पार्टी की पिछड़ा-विरोधी सामंती मानसिकता का प्रमाण है। 

उन्होंने कहा कि पिछड़े वर्ग से पहली बार कोई ऐसा मजबूत प्रधानमंत्री देश को मिला है, जिसका लोहा दुनिया मान रही है। सुशील मोदी ने कहा कि पिछड़े वर्ग से पहली बार कोई पीएम देश को मिला है। लेकिन महागठबंधन में बैठे सामंतवादियों और जेपी-लोहिया के फर्जी चेलों को यह बर्दाश्त नहीं हो रहा है। 

बिहार के पूर्व डिप्टी सीएम ने कहा, 2014 के संसदीय चुनाव में बिहार के अतिपिछड़ों ने दिखा दिया था कि वे पीएम मोदी के साथ हैं। उस समय जदयू केवल दो सीट जीत पाया था। अगर पिछड़ों ने मजबूती से नरेंद्र मोदी का साथ नहीं दिया होता तो भाजपा यूपी, गुजरात, उत्तराखंड, त्रिपुरा, मणिपुर में दोबारा जनादेश नहीं प्राप्त करती। 18 राज्यों में भाजपा की सरकार है, जबकि जदयू केवल बिहार तक सिमटा है। 

उन्होंने कहा, पहले अतिपिछड़ा वर्ग को आरक्षण दिये बिना निकाय चुनाव कराने की सरकार की जिद और अब पीएम मोदी की जाति पर जदयू अध्यक्ष की टिप्पणी से जलन-द्वेष की जो राजनीति की जा रही है, उसका परिणाम महागठबंधन को 2024 में जीरो पर आउट होना तय है।
 

Web Title: Sushil Modi retaliates on JDU national president Lalan Singh's statement

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे