नई दिल्ली: सुशांत सिंह राजपूत मामले में केंद्रीय मंत्री रामदास आठवले ने बड़ा बयान दिया है। नरेंद्र मोदी सरकार के मंत्री ने कहा कि हमने सुना है कि सुशांत सिंह राजपूत की मैनेजर दिशा सालियान को 8 जून की रात मौत से पहले एक पार्टी के दौरान बेडरूम में टॉर्चर किया गया था। इसलिए सीबीआई को उसकी मौत की जांच कर जल्द ही निष्कर्ष पर आना चाहिए।
इसके साथ ही मंत्री ने कहा कि हमें ड्रग्स के इस खतरे को खत्म करने और इसकी तस्करी पर अंकुश लगाने की आवश्यकता है। उन्होंने कहा कि एनसीबी को इसकी जांच करनी चाहिए। लेकिन, सीबीआई को भी जल्द ही निष्कर्ष निकालना चाहिए और सुशांत सिंह की मौत के मामले में भी ड्रग एंगल से जांच करनी चाहिए।
ड्रग्स एंगल सामने आने के बाद बॉलीवुड के कई सेलेब्स इसकी चपेट में आए
बता दें कि सुशांत सिंह राजपूत के निधन के बाद से तरह तरह के खुलासे हो रहे हैं। अब इस मामले में ड्रग्स का एंगल सामने आया है। ड्रग्स एंगल सामने आने के बाद बॉलीवुड के कई सेलेब्स इसकी चपेट में आ गए हैं।
एक तरफ रिया चक्रवर्ती जहां जेल में हैं तो वहीं अब इस मामले में दीपिका पादुकोण, रकुलप्रीत सिंह, सारा अली खान और श्रद्धा कपूर को भी एनसीबी द्वारा समन भेजा गया है। जबकि अब करण जौहर की पार्टी के वीडियो पर सवाल खड़े हो गए हैं और लगातार कहा जा रहा है कि करण जौहर की पार्टी में ड्रग्स का उपयोग किया जाता था।करण की पार्टी के वायरल वीडियो के अनुसार पार्टी में कई बड़े बॉलीवुड स्टार्स भी नजर आए थे।
धर्मा प्रोडक्शन के कार्यकारी निर्माता क्षितिज रवि प्रसाद हुए गिरफ्तार
करण जौहर के धर्मा प्रोडक्शन हाउस से जुड़े एक व्यक्ति को एनसीबी ने गिरफ्तारी से पहले मेडिकल जांच के लिए भेजा है। ड्रग जांच के सिलसिले में धर्मा प्रोडक्शन के कार्यकारी निर्माता क्षितिज रवि प्रसाद को जल्द ही नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो द्वारा गिरफ्तार किया जाएगा।
एनसीबी के एक अधिकारी ने कहा है कि इस मामले में क्षितिज की गिरफ्तारी से पहले की औपचारिकताएं पूरी की जा रही हैं।
धर्मा प्रोडक्शन के मालिक करण जौहर इस मामले में दे चुके हैं सफाई-
इस मामले में पहले ही धर्मा प्रोडक्शन के मालिक करण जौहर आधिकारिक बयान जारी कर चुके हैं। उनका कहना है कि ड्रग्स यूज के सभी आरोप गलत हैं। करण जौहर ने एक बयान जारी कर कहा कि मीडिया में ऐसी गलत खबरें फैलाई जा रही हैं कि एक पार्टी में ड्रग्स का सेवन किया गया था।
2019 में ही मैं ऐसे सभी आरोपों का खंडन कर चुका हूं। आज के समय में दुर्भावनापूर्ण कैंपेन चलाया जा रहा है। यह आरोप पूरी तरह से गलत और आधारहीन हैं। उस पार्टी में कोई ड्रग्स का सेवन नहीं हुआ था। मैं इस बारे में बात करना चाहता हूं कि मैं उन मादक पदार्थों का समर्थन नहीं करता हूं और ना ही मैं इसका प्रचार करता हूं।