मध्य प्रदेश में यात्री बसों का औचक निरीक्षण, 11 बसें जब्त

By भाषा | Updated: February 18, 2021 21:00 IST2021-02-18T21:00:12+5:302021-02-18T21:00:12+5:30

Surprising inspection of passenger buses in Madhya Pradesh, 11 buses seized | मध्य प्रदेश में यात्री बसों का औचक निरीक्षण, 11 बसें जब्त

मध्य प्रदेश में यात्री बसों का औचक निरीक्षण, 11 बसें जब्त

भोपाल, 18 फरवरी मध्य प्रदेश के सीधी जिले में दो दिन पहले हुए बस हादसे में 51 यात्रियों के मारे जाने के बाद प्रदेश के परिवहन एवं राजस्व मंत्री गोविन्द सिंह राजपूत ने गुरूवार को भोपाल-होशंगाबाद और भोपाल-रायसेन मार्ग पर लगभग दो दर्जन यात्री बसों का औचक निरीक्षण किया और नियमों का पालन नहीं करने वाली 11 बसों को जब्त कर लिया गया । एक अधिकारी ने इसकी जानकारी दी ।

अधिकारी ने बताया कि इस निरीक्षण के दौरान छह बसों के फिटनेस प्रमाण-पत्र मौके पर ही निरस्त किये गये। उन्होंने बताया कि साथ ही परिवहन नियमों का उल्लंघन करने वाली 11 यात्री बसों को जप्त किया गया।

राजपूत ने जब्त बसों के यात्रियों को असुविधा न हो, इसके लिये उन्हें गंतव्य तक पहुंचाने की व्यवस्था भी की।

यह जानकारी मध्यप्रदेश जनसंपर्क विभाग के एक अधिकारी ने दी है।

अधिकारी ने ने बताया कि मंत्री के निरीक्षण के दौरान पांच बसों के विरूद्ध मौके पर ही परमिट शर्तों के उल्लघंन, जिसमें क्षमता से अधिक सवारी, दस्तावेज मौके पर नहीं पाये जाने पर चालानी कार्रवाई की गई। इन वाहनों पर 2,000 रूपये से लेकर 10,000 रूपये तक का अर्थदण्ड लगाया गया।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Surprising inspection of passenger buses in Madhya Pradesh, 11 buses seized

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे