लाइव न्यूज़ :

सर्जिकल स्ट्राइक डे: टीवी-रेडियो में मनाया जा सकता है खास दिन, प्रसून जोशी से गाना लिखवा रही सरकार

By ऐश्वर्य अवस्थी | Updated: September 22, 2018 12:06 IST

Surgical Strike Day: केंद्र सरकार इस जश्न में प्राइवेट न्यूज चैनलों और रेडियो स्टेशनों को भी जोड़ने की कोशिश कर रही है।

Open in App

नई दिल्ली, 21 सितंबर: नरेन्द्र मोदी सरकार पाकिस्तान पर सर्जिकल स्ट्राइक की दूसरी वर्षगांठ मनाने की तैयारियों में लगी है। ऐसे में खबरों की मानें तो इस खास दिन को मनाने के लिए केंद्र सरकार इस जश्न में प्राइवेट न्यूज चैनलों और रेडियो स्टेशनों को भी जोड़ने की कोशिश कर रही है। इससे सभी मीडिया प्लेटफार्म के जरिए सर्जिकल स्ट्राइक डे को धूमधाम से मनाया और प्रसारित किया जाएगा।

इतना ही नहीं सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय ने गीतकार प्रसून जोशी से एक गीत लिखने की अपील भी की गई है। वह सर्जिकल स्ट्राइक की सालगिरह के मौके पर देशभक्ति जगाने वाला खास गाना लिखने  वाले हैं। 5 सितंबर को हुई बैठक में सर्जिकल स्ट्राइक डे को मनाने के लिए फैसला लिया गया था।

वहीं, केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल ने कहा, 2016 को हुए हमले ने दुनिया को दिखाया कि हम ‘‘सचमुच करने का इरादा’’ रखते हैं। इस दिन हमारे कमांडो आतंकवादियों के लॉन्च पैड को खत्म करने के लिए पाकिस्तान के कब्जे वाले क्षेत्र में घुसे थे। उन्होंने प्रियदर्शिनी अवार्ड्स में कहा, ‘‘इस महीने की 29 तारीख को सर्जिकल हमले की दूसरी वर्षगांठ होगी और हम इस दिन का जश्न मनाएंगे।’’ 

इस बार इसकी वर्षगांठ का आयोजन सिर्फ सरकारी स्तर पर नहीं होगा, बल्कि देशभर के तमाम स्कूलों और कॉलेजों में इससे जुड़े समारोह होंगे। खबरों के मुताबिक, आम चुनाव 2019 से पहले देश में राष्ट्रवाद की भावना को मजबूत करने के लिए मोदी सरकार और बीजेपी ने सर्जिकल स्ट्राइक की दूसरी सालगिरह के बहाने इस पराक्रम की चर्चा कर रही है। 

विश्वविद्यायों में भी मनेगा- ‘सर्जिकल स्ट्राइक दिवस’

विश्वविद्यालय अनुदान आयोग (यूजीसी) ने देशभर के विश्वविद्यालयों और उच्चतर शिक्षण संस्थानों को गुरुवार को निर्देश दिया कि 29 सितंबर को ‘सर्जिकल स्ट्राइक दिवस’ के तौर पर मनाएं। आयोग ने दिवस मनाने के लिए सशस्त्र बलों के बलिदान के बारे में पूर्व सैनिकों से संवाद सत्र, विशेष परेड, प्रदर्शनियों का आयोजन और सशस्त्र बलों को अपना समर्थन देने के लिए उन्हें ग्रीटिंग कार्ड भेजने समेत अन्य गतिविधियां बताई हैं।

आयोग ने सभी कुलपतियों को गुरुवार को भेजे एक पत्र में कहा, ‘‘ सभी विश्वविद्यालयों की एनसीसी की इकाइयों को 29 सितंबर को विशेष परेड का आयोजन करना चाहिए जिसके बाद एनसीसी के कमांडर सरहद की रक्षा के तौर -तरीकों के बारे में उन्हें संबोधित करें। विश्वविद्यालय सशस्त्र बलों के बलिदान के बारे में छात्रों को संवेदनशील करने के लिए पूर्व सैनिकों को शामिल करके संवाद सत्र का आयोजन कर सकते हैं।’’ 

पत्र में कहा गया है, ‘‘इंडिया गेट के पास 29 सितंबर को एक मल्टीमीडिया प्रदर्शनी का आयोजन किया जाएगा। इसी तरह की प्रदर्शनियों का आयोजन राज्यों, केंद्र शासित प्रदेशों, अहम शहरों, समूचे देश की छावनियों में किया जा सकता है। इन संस्थानों को छात्रों को प्रेरित करना चाहिए और संकाय सदस्यों को इन प्रदर्शनियों में जाना चाहिए।’’ 

भारत ने 29 सितंबर 2016 को नियंत्रण रेखा के पार आतंकवादियों के सात अड्डों पर लक्षित हमले किए थे। सेना ने कहा था कि विशेष बलों ने पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर से घुसपैठ की तैयारी में जुटे आतंकवादियों को भारी नुकसान पहुंचाया है।

(समाचार एजेंसी भाषा इनपुट के साथ) 

टॅग्स :सर्जिकल स्ट्राइकमोदी सरकारप्रसून जोशी
Open in App

संबंधित खबरें

भारतIndiGo Crisis: इंडिगो के उड़ानों के रद्द होने पर राहुल गांधी ने किया रिएक्ट, बोले- "सरकार के एकाधिकार मॉडल का नतीजा"

भारतसंचार साथी ऐप में क्या है खासियत, जिसे हर फोन में डाउनलोड कराना चाहती है सरकार? जानें

भारतSanchar Saathi App: विपक्ष के आरोपों के बीच संचार साथी ऐप डाउनलोड में भारी वृद्धि, संचार मंत्रालय का दावा

भारत"संचार साथी ऐप अनिवार्य नहीं, डिलीट कर सकते हैं लोग", विवाद के बीच बोले केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया

भारत'संचार साथी' ऐप को प्रियंका गांधी ने बताया जासूसी ऐप, बोलीं- "देश को तानाशाही में बदलने की कोशिश"

भारत अधिक खबरें

भारतजब आग लगी तो ‘डांस फ्लोर’ पर मौजूद थे 100 लोग?, प्रत्यक्षदर्शी बोले- हर कोई एक-दूसरे को बचा रहा था और यहां-वहां कूद रहे थे, वीडियो

भारतडांस फ्लोर पर लगी आग..., कुछ ही पलों में पूरा क्लब आग की लपटों में घिरा, गोवा हादसे के चश्मदीद ने बताया

भारतगोवा के नाइट क्लब में भीषण आग, 25 लोगों की गई जान; जानें कैसे हुआ हादसा

भारतGoa Club Fire: नाइट क्लब अग्निकांड में मरने वालों की संख्या बढ़कर 25 हुई, 4 पर्यटकों समेत 14 कर्मचारियों की मौत

भारतGoa Fire: गोवा नाइट क्लब आग मामले में पीएम ने सीएम सावंत से की बात, हालातों का लिया जायजा