मुख्तार अंसारी को दो हफ्तों में पंजाब से यूपी की जेल में भेजा जाए, सुप्रीम कोर्ट का आदेश

By विनीत कुमार | Updated: March 26, 2021 15:33 IST2021-03-26T14:56:30+5:302021-03-26T15:33:58+5:30

पंजाब सरकार और बाहुबली विधायक मुख्तार अंसारी को सुप्रीम कोर्ट से झटका लगा है। कोर्ट ने मुख्तार अंसारी को यूपी जेल शिफ्ट करने का आदेश दिया है।

Supreme Court orders transfer of Mukhtar Ansari to UP jail from Punjab in two weeks | मुख्तार अंसारी को दो हफ्तों में पंजाब से यूपी की जेल में भेजा जाए, सुप्रीम कोर्ट का आदेश

पंजाब से यूपी जेल शिफ्ट किए जाएंगे मुख्तार अंसारी, कोर्ट का आदेश (फाइल फोटो)

Highlightsसुप्रीम कोर्ट ने दो हफ्ते के अंदर मुख्तार अंसारी को यूपी जेल शिफ्ट करने का आदेश दिया हैपंजाब सरकार कर रही थी यूपी सरकार की मांग, जस्टिस अशोक भूषण और आर सुभाष रेड्डी की पीठ ने सुनाया फैसला

सुप्रीम कोर्ट ने शुक्रवार को बड़ा आदेश सुनाते हुए गैंगस्टर से राजनेता बने मुख्तार अंसारी को यूपी जेल में शिफ्ट करने को कहा है। सुप्रीम कोर्ट ने अपने आदेश में कहा है कि दो हफ्तों के अंदर मुख्तार अंसारी को पंजाब से यूपी की जेल में भेजा जाए ताकि वे वहां मुकदमों का सामना कर सकें। 

सुप्रीम कोर्ट में जस्टिस अशोक भूषण और आर सुभाष रेड्डी की पीठ ने ये आदेश सुनाया। बाहुबली नेता मुख्तार अंसारी फिलहाल पंजाब की रोपड़ जेल में बंद हैं। मुख्तार अंसारी मऊ से विधायक भी हैं। वे यूपी जेल शिफ्ट किए जाने की बात का विरोध करते रहे हैं। अंसारी ने अपने खिलाफ मामलों को उत्तर प्रदेश के बाहर स्थानांतरित करने की मांग रखी थी।

सुप्रीम कोर्ट ने अपने आदेश में ये भी कहा कि प्रयागराज की विशेष एमपी/एमएलए कोर्ट अब ये तय करेगी कि अंसारी को इलाहाबाद या बांदा किस जेल में भेजा जाए।

गौरतलब है कि पंजाब सरकार भी अंसारी को शिफ्ट किए जाने का विरोध कर रही थी। रोपड़ जेल प्रशासन मुख्तार अंसारी के खराब स्वास्थ्य का हवाला देता रहा है। वहीं, अंसारी यूपी में जान का खतरा होने की बात कहते रहे हैं।

पंजाब सरकार की क्या थी दलील

मुख्तार अंसारी उगाही के एक कथित मामले में जनवरी 2019 से ही पंजाब की जेल में बंद है। पंजाब सरकार की तरफ से पेश हुए वरिष्ठ वकील दुष्यंत दवे ने कहा था कि अंसारी पंजाब के लिए भी अपराधी है। उन्होंने कहा था कि यूपी सरकार की मांग संवैधानिक प्रावधानों के खिलाफ है।

Web Title: Supreme Court orders transfer of Mukhtar Ansari to UP jail from Punjab in two weeks

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे