उच्चतम न्यायालय के न्यायाधीश डी वाई चंद्रचूड़ कोरोना वायरस से संक्रमित
By भाषा | Updated: May 12, 2021 20:32 IST2021-05-12T20:32:48+5:302021-05-12T20:32:48+5:30

उच्चतम न्यायालय के न्यायाधीश डी वाई चंद्रचूड़ कोरोना वायरस से संक्रमित
नयी दिल्ली, 12 मई उच्चतम न्यायालय के न्यायाधीश न्यायमूर्ति डी वाई चंद्रचूड़ कोरोना वायरस से संक्रमित पाए गए हैं। शीर्ष अदालत के सूत्रों ने यह जानकारी दी।
इस बीच, शीर्ष अदालत ने एक नोटिस जारी किया जिसमें कहा गया है बृहस्पतिवार को न्यायमूर्ति चंद्रचूड़ की अध्यक्षता वाली पीठ के समक्ष कोविड-19 महामारी के दौरान आवश्यक वस्तुओं और सेवाओं की आपूर्ति सुनिश्चित करने से संबंधित स्वत: संज्ञान मामले की सुनवाई होनी थी, जिसे पीठ के एक न्यायाधीश के कोरोना वायरस से ''संक्रमित'' पाए जाने के बाद स्थगित कर दिया गया है।
शीर्ष अदालत के सूत्रों ने कहा कि स्वत: संज्ञान मामले पर सुनवाई करने वाली पीठ की अध्यक्षता करने वाले न्यायमूर्ति चंद्रचूड़ की तबीयत ठीक नहीं है और उन्हें हल्का बुखार है।
उन्होंने कहा कि न्यायमूर्ति चंद्रचूड़ की तबीयत ठीक हो रही है।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।