उच्चतम नयायालय ने एनजीओ अध्यक्ष को अवमानना का नोटिस जारी किया

By भाषा | Updated: April 5, 2021 22:34 IST2021-04-05T22:34:26+5:302021-04-05T22:34:26+5:30

Supreme Court issues contempt notice to NGO President | उच्चतम नयायालय ने एनजीओ अध्यक्ष को अवमानना का नोटिस जारी किया

उच्चतम नयायालय ने एनजीओ अध्यक्ष को अवमानना का नोटिस जारी किया

नयी दिल्ली, पांच अप्रैल उच्चतम न्यायालय ने उसके निर्देशों का उल्लंघन करने और उसके समक्ष पेश न होने पर एक गैर सरकारी संगठन के प्रमुख को सोमवार को अवमानना का नोटिस जारी किया तथा उनके आचरण की निन्दा की।

शीर्ष अदालत ने पिछले वर्षों में अकारण 64 जनहित याचिकाएं दायर करने को लेकर लगाए गए 25 लाख रुपये के जुर्माने को जमा न करने पर पूर्व में एनजीओ सुराज इंडिया ट्रस्ट के अध्यक्ष राजीव दहिया के खिलाफ जमानती वारंट जारी किए थे।

न्यायमूर्ति एस के कौल और न्यायमूर्ति हेमंत गुप्ता की पीठ ने कहा कि एनजीओ अध्यक्ष ने 26 मार्च को कोविड रोधी टीकाकरण कराया था, यह एक सप्ताह से अधिक समय बीतने के बाद अदालत के समक्ष आज पेश न होने की कोई वजह नहीं है।

इसने कहा कि प्रथम दृष्टया प्रतीत होता है कि दहिया द्वारा इस अदालत के निर्देशों का उल्लंघन किया जा रहा है और अवमानना नोटिस जारी करने के सिवाय कोई विकल्प नहीं बचता, जिसका जवाब 12 अप्रैल को दिया जाए।

न्यायालय ने कहा कि दहिया को व्यक्तिगत रूप से पेश होना होगा।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Supreme Court issues contempt notice to NGO President

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे