"देश-विदेश में मुकेश अंबानी और उनके पूरे परिवार को दी जाए ‘जेड प्लस’ सुरक्षा", उच्चतम न्यायालय ने आदेश जारी कर कहा- फैमिली को उठाना होंगा पूरा खर्च

By भाषा | Published: March 1, 2023 08:00 AM2023-03-01T08:00:52+5:302023-03-01T09:09:17+5:30

इस पर बोलते हुए न्यायमूर्ति कृष्ण मुरारी और न्यायमूर्ति अहसानुद्दीन अमानुल्लाह की पीठ ने सोमवार को कहा है कि सोच-विचार करने के बाद यह राय है कि यदि सुरक्षा संबंधी खतरा है, तो सुरक्षा व्यवस्था को किसी विशेष क्षेत्र या रहने के किसी विशेष स्थान तक सीमित नहीं किया जा सकता है।

Supreme Court issued an order to provide z plus security to mukesh ambani and his family in india abroad | "देश-विदेश में मुकेश अंबानी और उनके पूरे परिवार को दी जाए ‘जेड प्लस’ सुरक्षा", उच्चतम न्यायालय ने आदेश जारी कर कहा- फैमिली को उठाना होंगा पूरा खर्च

फोटो सोर्स: ANI फाइल फोटो

Highlightsदेश-विदेश में मुकेश अंबानी और उनके पूरे परिवार को ‘जेड प्लस’ की सुरक्षा मिलने जा रही है। यह सुरक्षा उच्चतम न्यायालय के आदेश जारी की जाएगी। ऐसे में कोर्ट ने कहा है कि इस सुरक्षा का पूरा खर्च अंबानी परिवार ही उठाएगा।

नई दिल्ली: उच्चतम न्यायालय ने उद्योगपति मुकेश अंबानी और उनके परिवार के सदस्यों को देश भर और विदेश में उच्चतम श्रेणी वाली ‘जेड प्लस’ सुरक्षा मुहैया कराने का आदेश दिया है। न्यायमूर्ति कृष्ण मुरारी और न्यायमूर्ति अहसानुद्दीन अमानुल्लाह की पीठ ने सोमवार को कहा कि सोच-विचार करने के बाद यह राय है कि यदि सुरक्षा संबंधी खतरा है, तो सुरक्षा व्यवस्था को किसी विशेष क्षेत्र या रहने के किसी विशेष स्थान तक सीमित नहीं किया जा सकता है। 

‘जेड प्लस’ सुरक्षा का पूरा खर्च उठाएगी अंबानी परिवार

पीठ ने कहा है कि प्रतिवादी संख्या दो से छह (अंबानी परिवार) को प्रदान की गई ‘जेड प्लस’ सुरक्षा उन्हें पूरे देश और विदेश में उपलब्ध कराई जाएगी और इसकी जिम्मेदारी सरकार की होगी। शीर्ष अदालत ने कहा कि ‘जेड प्लस’ सुरक्षा प्रदान करने का पूरा खर्च और लागत अंबानी परिवार वहन करेगा। 

5जी को लेकर क्या बोले आकाश अंबानी

आपको बता दें कि देश की सबसे बड़ी दूरसंचार कंपनी रिलायंस जियो के प्रमुख आकाश अंबानी ने मंगलवार को कहा कि उच्च गति वाली 5जी प्रौद्योगिकी स्वास्थ्य देखभाल, शिक्षा, कृषि और आपदा प्रबंधन के क्षेत्रों का कायाकल्प करने में मददगार साबित होगी। 

अंबानी ने बजट प्रस्तावों पर आयोजित एक वेबिनार में कहा कि अत्याधुनिक दूरसंचार नेटवर्क प्रौद्योगिकी शहरों को स्मार्ट बनाने के साथ समाज को सुरक्षित बनाने में भी अहम भूमिका निभाएगी। उन्होंने कहा कि देश में 5जी प्रौद्योगिकी की शुरुआत होने के छह महीनों में ही यह दूरदराज के इलाकों तक पहुंचने लगी है। 

देश के 277 शहरों में  ‘ट्रू 5जी सेवा’ पर क्या बोले मुकेश अंबानी

आकाश अंबानी ने आगे कहा है कि अकेले जियो ने ही देश के 277 शहरों में 5जी नेटवर्क पर आधारित ‘ट्रू 5जी सेवा’ शुरू कर दी है। उन्होंने कहा, ‘‘हम दिसंबर के अंत तक देश के हर कस्बे और तहसील तक 5जी सेवा की पेशकश करने का लक्ष्य लेकर चल रहे हैं। इसके लिए हर महीने हम अपना 5जी नेटवर्क विस्तार करने में जुटे हुए हैं।’’ 

शहरों को स्मार्ट और समाज को सुरक्षित बनाएगी 5 सर्विस-आकाश अंबानी

रिलायंस इंडस्ट्रीज के प्रमुख मुकेश अंबानी के बेटे आकाश ने कहा कि 5जी नेटवर्क की पहुंच दूरदराज के इलाकों तक होने का देश की अर्थव्यवस्था पर बहुत गहरा असर देखने को मिलेगा। उन्होंने कहा, ‘‘5जी हमारे शहरों को स्मार्ट और समाज को सुरक्षित बनाएगी। इससे आपातकालीन सेवाओं को भी त्वरित और उद्योग को अधिक सक्षम बनाया जा सकेगा।’’ 

इस पर उन्होंने आगे कहा है कि 5जी प्रौद्योगिकी से लैस एंबुलेंस न सिर्फ दूर रहते हुए भी आपातकालीन मदद पहुंचाने में मदद मिलेगी बल्कि अस्पतालों को बिना कोई समय गंवाए फौरन मरीज की स्थिति के बारे में चिकित्सकीय जानकारी भेजी जा सकेगी। इसके अलावा यह प्रौद्योगिकी नए शैक्षणिक अनुप्रयोगों को भी प्रोत्साहन देगी।

Web Title: Supreme Court issued an order to provide z plus security to mukesh ambani and his family in india abroad

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे