अरविंद केजरीवाल को सुप्रीम कोर्ट से नहीं मिली राहत, तत्काल सुनवाई से किया इनकार

By आकाश चौरसिया | Published: May 28, 2024 11:16 AM2024-05-28T11:16:52+5:302024-05-28T11:55:37+5:30

दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को सुप्रीम कोर्ट ने 7 दिनों की अंतरिम जमानत पर अवकाश पीठ ने फैसला देने से इनकार कर दिया है। अवकाश पीठ ने कहा कि यह उचित होगा, यदि भारत के मुख्य न्यायाधीश याचिका पर अपना फैसला दें।

Supreme Court gives relief to Arvind Kejriwal due health ground interim bail extended by 1 week | अरविंद केजरीवाल को सुप्रीम कोर्ट से नहीं मिली राहत, तत्काल सुनवाई से किया इनकार

फाइल फोटो

Highlightsदिल्ली सीएम को नहीं मिली कोई राहतसुप्रीम कोर्ट ने तत्काल सुनावाई से किया इनकारदिल्ली सीएम ने मेडिकल टेस्ट के लिए उच्चतम न्यायालय से मांगा था समय

नई दिल्ली: सुप्रीम कोर्ट की अवकाश पीठ ने मंगलवार को दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की चिकित्सा आधार पर अंतरिम जमानत सात दिन बढ़ाने की याचिका पर तत्काल सुनवाई की अनुमति देने से इनकार कर दिया। अवकाश पीठ ने कहा कि यह उचित होगा, यदि भारत के मुख्य न्यायाधीश याचिका पर अपना फैसला दें।

दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को सुप्रीम कोर्ट ने स्वास्थय कारणों से उनकी एक हफ्ते की अंतरिम जमानत वाली याचिका पर फैसला देने से मना कर दिया है। हालांकि, इसके लिए CM केजरीवाल ने 27 मई यानी सोमवार को शराब नीति घोटाले से जुड़े मनी लॉन्ड्रिंग मामले में उन्हें दी गई अंतरिम जमानत की अवधि सात दिन बढ़ाने के लिए सुप्रीम कोर्ट का रुख किया।

हालांकि, सीएम ने अपनी दलील में SC से ये भी गुहार लगाया कि उन्हें डायग्नोस्टिक टेस्ट सहित पीईटी-सीटी स्कैन कराने की जरूरत है और इस आधार पर उन्होंने 7 दिनों की राहत दी जाए। गौरतलब है कि आम आदमी पार्टी प्रमुख को सुप्रीम कोर्ट ने 10 मई को लोकसभा चुनावों में प्रचार करने के लिए अंतरिम जमानत दी थी।

केजरीवाल की ओर से दाखिल याचिका में कहा गया कि केजरीवाल ने उच्चतम न्यायालय से अंतरिम जमानत को एक हफ्ते बढ़ाने के लिए प्रार्थना की। इस दौरान अपीलकर्ता निर्धारित परीक्षण करवा सकता है और उसके परिणाम प्राप्त कर सकता है। अपीलकर्ता को इन टेस्ट को काम के दिनों में 3 जून, 2024 से 7 जून, 2024 तक करा सकता है और इसके बाद वो 9 जून को कोर्ट में अपना आत्मसमर्पण कर देंगे।

साथ ही उन्होंने ये भी कहा कि 21 मार्च से 21 मई तक की हिरासत के दौरान केजरीवाल के स्वास्थ्य में काफी गिरावट आई, जो आंशिक रूप से जेल अधिकारियों के उचित व्यवहार ना करने के कारण हुआ। केजरीवाल ने इस याचिका में ये भी कहा कि उनका वजन 6 से 7 किलोग्राम घटा, इसके चलते वो अपनी पुरानी दिनचर्या को जीने में अस्मर्थ हैं। हाल के मेडिकल टेस्ट में ब्लड ग्लूकोज लेवल और कीटोन लेवल में भी बढ़ोतरी हुई, इसका सीधा असर किडनी पर पड़ा और किडनी डैमेज की बात सामने आई।

SC को लिखे पत्र में इसका भी जिक्र किया गया कि उनके स्वास्थ्य कारणों के चलते उनका स्वास्थ्य चेकअप उनके निजी आवास में मैक्स अस्पताल सीनियर डॉक्टर की देखरेख में स्वास्थ्य चेकअप हुए। इन जांच के बाद, चिकित्सक ने आत्मसमर्पण से पहले अरविंद केजरीवाल की स्वास्थ्य स्थिति का आकलन करने के लिए व्यापक परीक्षणों की बात को दिल्ली सीएम को सुझाया है।

Web Title: Supreme Court gives relief to Arvind Kejriwal due health ground interim bail extended by 1 week

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे