नोएडा: सुप्रीम कोर्ट का बड़ा आदेश, दो हफ्ते के अंदर गिराए जाएंगे सुपरटेक एमराल्ड कोर्ट के ट्विन 40 मंजिला टावर

By मनाली रस्तोगी | Updated: February 7, 2022 16:19 IST2022-02-07T16:05:52+5:302022-02-07T16:19:44+5:30

नोएडा में सुपरटेक एमराल्ड कोर्ट के ट्विन 40 मंजिला टावरों को दो हफ़्तों में गिराने का आदेश आज सुप्रीम कोर्ट ने दिया है।

Supreme Court directs demolition of twin 40-storied towers of Supertech Emerald Court in Noida within two weeks | नोएडा: सुप्रीम कोर्ट का बड़ा आदेश, दो हफ्ते के अंदर गिराए जाएंगे सुपरटेक एमराल्ड कोर्ट के ट्विन 40 मंजिला टावर

नोएडा: सुप्रीम कोर्ट का बड़ा आदेश, दो हफ्ते के अंदर गिराए जाएंगे सुपरटेक एमराल्ड कोर्ट के ट्विन 40 मंजिला टावर

Highlightsसुप्रीम कोर्ट ने नोएडा में सुपरटेक एमराल्ड कोर्ट के ट्विन 40 मंजिला टावरों को दो सप्ताह के भीतर ध्वस्त करने का निर्देश दिया हैकोर्ट ने नोएडा के सीईओ को 72 घंटे के भीतर सभी संबंधित एजेंसियों की बैठक बुलाने का निर्देश दिया है

नई दिल्ली: सुप्रीम कोर्ट ने सोमवार को नोएडा में सुपरटेक एमराल्ड कोर्ट के ट्विन 40 मंजिला टावरों को दो सप्ताह के भीतर ध्वस्त करने का निर्देश दिया। साथ ही, कोर्ट ने नोएडा के सीईओ को 72 घंटे के भीतर सभी संबंधित एजेंसियों की बैठक बुलाने का निर्देश दिया है ताकि ट्विन टावरों को गिराने के कार्यक्रम को अंतिम रूप दिया जा सके।

मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, सेक्टर-93ए स्थित सुपरटेक एमराल्ड कोर्ट के दोनों 40 मंजिला टावरों का ध्वस्तीकरण अमेरिकी कंपनी एडफिस इंजीनियरिंग करने वाली है। बता दें कि सुप्रीम कोर्ट ने नोएडा स्थित सुपरटेक के एमराल्ड कोर्ट के ट्विन 40 मंजिला टावरों (टी-16 और टी-17) को 31 अगस्त 2021 को अवैध करार देते हुए ध्वस्त करने का निर्देश दिया था। साथ ही, कोर्ट ने ये भी कहा था कि टि्वन टावर में जो भी फ्लैट खरीददार हैं उन्हें दो महीने के भीतर उनकी रकम रिफंड की जाए। साथ ही उस रकम का 12 प्रतिशत इंटरेस्ट का भी भुगतान किया जाए ऐसा आदेश था।

जानकारी के अनुसार, एमराल्ड कोर्ट नाम के बिल्डिंग परिसर में सुपरटेक बिल्डर ने 40 और 39 मंजिल के दो नए टावर खड़े कर दिए। यही नहीं, बिल्डर ने यहां रह रहे लोगों से 950 फ्लैट वाले दोनों टावर बनाते समय सहमति नहीं ली थी। नक्शे के हिसाब से सोसायटी के खुले क्षेत्र में उस जगह यह निर्माण किया गया, जहां से पार्क में जाने का रास्ता था। ऐसे में जब दोनों टावर बनें तो इसकी वजह से बाकी बिल्डिंगों के बीच की दूरी बहुत कम हो गई। ऐसे में यहां पहले से रह रहे लोगों को रोशनी और हवा पाने में भी दिक्कत होने लगी।

Web Title: Supreme Court directs demolition of twin 40-storied towers of Supertech Emerald Court in Noida within two weeks

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे