लाइव न्यूज़ :

ऑक्सीजन सप्लाई पर कर्नाटक हाई कोर्ट के आदेश खिलाफ सुप्रीम कोर्ट गई केंद्र सरकार को झटका, जानें पूरा मामला

By विनीत कुमार | Updated: May 7, 2021 14:09 IST

सुप्रीम कोर्ट ने केंद्र की याचिका को खारिज करते हुए कहा कि कर्नाटक हाई कोर्ट का राज्य के लिए ऑक्सीजन सप्लाई बढ़ाने का आदेश सही है। कर्नाटक हाई कोर्ट ने 5 मई को केंद्र को कर्नाटक के लिए ऑक्सीजन सप्लाई तत्काल बढ़ाने के आदेश दिए थे।

Open in App
ठळक मुद्देकर्नाटक हाई कोर्ट के आदेश के खिलाफ केंद्र सरकार की याचिका को सुप्रीम कोर्ट ने ठुकरायासुप्रीम कोर्ट ने कहा- कर्नाटक के लोगों को ऐसे नहीं छोड़ सकते, हाई कोर्ट का आदेश ठीक है कर्नाटक हाई कोर्ट ने केंद्र को राज्य के लिए ऑक्सीजन का आवंटन 965 मीट्रिक टन से बढ़ाकर 1200 मीट्रिक टन करने को कहा था

सुप्रीम कोर्ट ने कर्नाटक हाई कोर्ट के उस आदेश को बरकरार रखा है जिसमें केंद्र की ओर से राज्य के लिए मेडिकल ऑक्सीजन की सप्लाई बढ़ाने को कहा गया था। केंद्र सराकर हाई कोर्ट के आदेश के खिलाफ सुप्रीक कोर्ट पहुंची थी और तत्काल इस आदेश पर रोक लगाने की गुजारिश की थी।

हालांकि, सुप्रीम कोर्ट ने केंद्र की याचिका को खारिज करते हुए कहा, 'हम कर्नाटक के लोगों को इस तरह मुश्किल के समय में ऐसे नहीं छोड़ सकते हैं।' कोर्ट ने साथ ही कहा कि कर्नाटक हाई कोर्ट के आदेश के खिलाफ केंद्र की याचिका को देखने के कोई आधार नहीं है।

'कर्नाटक को ऑक्सीजन आपूर्ति बढ़ाने का आदेश सही'

जस्टिस डी वाई चंद्रचूड़ और एम आर शाह की पीठ ने कहा कि पांच मई का हाई कोर्ट का आदेश जांचा-परखा और शक्ति का विवेकपूर्ण प्रयोग करते हुए दिया गया है। 

सुप्रीम कोर्ट ने केंद्र की उस दलील को स्वीकार करने से इनकार कर दिया कि अगर हर हाई कोर्ट ऑक्सीजन आवंटन करने के लिए आदेश पारित करने लगा तो इससे देश के आपूर्ति नेटवर्क के लिए परेशानी खड़ी हो जाएगी। 

इससे पहले गुरुवार को केंद्र ने सुप्रीम कोर्ट का रुख किया था हाई कोर्ट की ओर से कर्नाटक के लिए ऑक्सीजन का आवंटन 965 मीट्रिक टन से बढ़ाकर 1200 मीट्रिक टन करने का निर्देश देने संबंधी आदेश पर रोक लगाने की मांग की थी।

जस्टिस चंद्रचूड़ ने सुनवाई के दौरान कहा, '3.95 लाख केसों के साथ कर्नाटक ने 1700 टन ऑक्सीजन की मांग की है। ऐसे में 1100 मीट्रिक टन न्यूनतम जरूरत है।'

कर्नाटक पर कोरोना की मार

कोरोना की दूसरी लहर में कर्नाटक पर भी बड़ी मार पड़ी है। कर्नाटक में पिछले कुछ दिनों से रोज तेजी से संक्रमण के मामले बढ़ रहे है। राज्य में गुरुवार को ही 49,058 नए केस सामने आए। साथ ही 328 लोगों की मौत हो गई।

इस बीच ऑक्सीजन का मसला भी बरकरार है और सुप्रीम कोर्ट लगातार इसे लेकर सुनवाई कर रही है। कर्नाटक से पहले सुप्रीम कोर्ट ने केंद्र को दिल्ली को हर दिन 700 मीट्रिक टन ऑक्सीजन सप्लाई कराने को कहा है।

कोर्ट ने दिल्ली के मामले में कहा, 'अगर हम 700 मीट्रिक टन कह रहे हैं तो ये दिल्ली में हर दिन के लिए है। हमारा ध्यान अन्य उठाए गए कदमों की ओर नहीं ले जाइए। हम साफ हैं कि हर दिन 700 मीट्रिक टन ऑक्सीजन दिल्ली को मिलना चाहिए।' 

 

टॅग्स :सुप्रीम कोर्टकर्नाटककोरोना वायरस
Open in App

संबंधित खबरें

भारतबजरंग दल को बैन करो?, कांग्रेस विधायक हरिप्रसाद ने कहा- कांग्रेस कार्यकर्ता की हत्या और कई आपराधिक घटनाओं में शामिल

क्रिकेटआईपीएल की मेजबानी जारी रखेगा चिन्नास्वामी स्टेडियम, डीके शिवकुमार ने कहा-मैं क्रिकेट प्रेमी हूं, दुर्घटना दोबारा न हो

भारत32000 छात्र ले रहे थे शिक्षा, कामिल और फाजिल की डिग्रियां ‘असंवैधानिक’?, सुप्रीम कोर्ट आदेश के बाद नए विकल्प तलाश रहे छात्र

क्राइम अलर्टKarnataka: बेलगावी में स्कूली छात्रा के साथ दुष्कर्म, 2 आरोपी गिरफ्तार

भारतSupreme Court: बांग्लादेश से गर्भवती महिला और उसके बच्चे को भारत आने की अनुमति, कोर्ट ने मानवीय आधार पर लिया फैसला

भारत अधिक खबरें

भारत‘भाजपा ‘सर-सर’ बोल कर जितना भी चीखे ,पश्चिम बंगाल में ‘मैडम’ के सामने कुछ नहीं?, टीएमसी सांसद शताब्दी रॉय ने एसआईआर को लेकर कसा तंज, वीडियो

भारतकांग्रेस की हार की वजह ईवीएम या मतदाता सूची नहीं, राहुल गांधी का नेतृत्व?, अमित शाह ने संसद में कहा-पूरी दुनिया में भारतीय लोकतंत्र की छवि धूमिल कर रहे, वीडियो

भारतविश्व धरोहर दीपावली?, यूनेस्को में गूंजे ‘वंदे मातरम’ और ‘भारत माता की जय’, पीएम मोदी और सीएम योगी ने क्या कहा?, देखिए तस्वीरें और वीडियो

भारतछत्रपति संभाजीनगर महानगर पालिका चुनावः 115 वार्ड और भाजपा टिकट के लिए 1350 लोगों ने किया आवेदन

भारतParliament Winter Session: मतदाता सूची नई हो या पुरानी, आपका हारना तय?, अमित शाह का विपक्ष पर तंज, वीडियो