लाइव न्यूज़ :

SC कोलेजियम का फैसला- जस्टिस केएम जोसेफ ही बनेंगे सुप्रीम कोर्ट के जज, मोदी सरकार ने वापस किया था नाम

By लोकमत समाचार हिंदी ब्यूरो | Published: July 20, 2018 6:12 PM

सुप्रीम कोर्ट कोलेजियम में सर्वोच्च अदालत के मुख्य न्यायाधीश दीपक मिश्रा समेत शीर्ष पाँच न्यायाधीश शामिल होते हैं। कोलेजियम ही सुप्रीम कोर्ट और हाई कोर्ट में जजों की नियुक्ति के लिए नाम प्रस्तावित करता है।

Open in App

नई दिल्ली, 20 जुलाई:  सुप्रीम कोर्ट कोलेजियम ने शुक्रवार को उत्तराखण्ड हाई कोर्ट के मुख्य न्यायाधीश जस्टिस केएम जोसेफ को सुप्रीम कोर्ट का न्यायाधीश बनाने के लिए फिर से अनुमोदित किया है। इस साल अप्रैल में सुप्रीम कोर्ट कोलेजियम ने जब जस्टिस केएम जोसेफ का नाम सुप्रीम कोर्ट का न्यायाधीश बनाने के लिए अनुमोदित किया तो केंद्र की नरेंद्र मोदी सरकार ने सर्वोच्च न्यायालय से जस्टिस जोसेफ के नाम पर दोबारा विचार करने का अनुरोध किया था।  केंद्रीय मंत्री कानून मंत्री रविशंकर प्रसाद ने वरिष्ठता और विविधता के आधार पर जस्टिस जोसेफ को सुप्रीम कोर्ट का न्यायाधीश बनाने का विरोध किया था।

सुप्रीम कोर्ट कोलेजियम में सर्वोच्च अदालत के मुख्य न्यायाधीश दीपक मिश्रा समेत पाँच सबसे वरिष्ठ न्यायाधीश शामिल हैं। सुप्रीम कोर्ट कोलेजियम के सभी न्यायाधीश 11 मई को सैद्धांतिक तौर पर जस्टिस जोसेफ का नाम सर्वोच्च न्यायालय के जज के रूप में दोबारा केंद्र के पास भेजने पर सहमत हुए थे। सुप्रीम कोर्ट कोलेजियम द्वारा जस्टिस केएम जोसेफ का नाम दोबारा पदोन्नति के लिए भेजने के बाद केंद्र सरकार के पास उनके नाम को मंजूरी देने के अलावा कोई विकल्प नहीं है।

अप्रैल 2018 में सुप्रीम कोर्ट कोलेजियम ने जस्टिस केएम जोसेफ के साथ ही सीनियर एडवोकेट इंदु मल्होत्रा का नाम सुप्रीम कोर्ट का जज बनाने के लिए प्रस्तावित किया था। केंद्र सरकार ने इंदु मल्होत्रा के नाम को मंजूरी दे दी थी। इंदु मल्होत्रा पहली महिला वकील हैं जो सीधे सुप्रीम  कोर्ट की जज बनीं।

जस्टिस केएम जोसेफ के नाम पर केंद्र सरकार के एतराज का विपक्ष ने विरोध करते हुए कहा था कि बीजेपी सरकार उत्तराखण्ड में सरकार गिराने के मुद्दे पर जस्टिस जोसेफ की पीठ के फैसले से नाराज होने की वजह से उनका विरोध किया है। हालाँकि बीजेपी ने इस आरोप को पूरी तरह बेबुनियाद बताया।

 इससे पहले साल 2014 में जब सीनियर एडवोकेट गोपाल सुब्रमण्यम का नाम सुप्रीम कोर्ट के न्यायाधीश के रूप में प्रस्तावित किया गया तो मोदी सरकार ने उनके नाम पर आपत्ति जतायी थी। विवाद के बाद गोपाल सुब्रमण्यम ने खुद ही सुप्रीम कोर्ट जाने के प्रस्ताव के लिए ना बोल दिया था। 

लोकमत न्यूज के लेटेस्ट यूट्यूब वीडियो और स्पेशल पैकेज के लिए यहाँ क्लिक कर सब्सक्राइब करें। 

टॅग्स :जस्टिस केएम जोसेफसुप्रीम कोर्टनरेंद्र मोदीदीपक मिश्राजस्टिस चेलमेश्वर
Open in App

संबंधित खबरें

भारतसंदेशखली 'स्टिंग वीडियो' की एसआईटी जांच की याचिका पर सुनवाई के लिए सुप्रीम कोर्ट सहमत

भारत'लोकसभा में कांग्रेस 40 का आंकड़ा पार नहीं कर पाएगी, यूपी में सफाया', पीएम ने की बड़ी भविष्यवाणी

भारतLok Sabha Polls 2024: पीएम मोदी के पास न घर है, न कार, हैं तो केवल 52,000 रुपये कैश, पढ़ें उनकी संपत्ति का संपूर्ण ब्यौरा

भारतHajipur Lok Sabha seat 2024: चाचा पशुपति कुमार पारस खफा!, चिराग के सामने शिवचंद्र राम, पिता राम विलास पासवान की विरासत को बचाए रखने की चुनौती

भारतLok Sabha Elections 2024: "नरेंद्र मोदी की भाषा में केवल 'जहर' है, भाजपा में कोई 'लहर' नहीं है", जयराम रमेश ने किया तीखा हमला

भारत अधिक खबरें

भारतSwati Maliwal Case: स्वाति मालीवाल की जान को खतरा, AAP सांसद के पूर्व पति का सनसनीखेज दावा

भारतLok Sabha Elections 2024: कंगना रनौत के पास 90 करोड़ रुपये से ज्यादा की संपत्ति, आठ आपराधिक मामले

भारतMumbai Lok Sabha Seat 2024: वोट दो, पहचान स्याही निशान दिखाओ और 20 प्रतिशत छूट पाओ, जानें क्या है ‘डेमोक्रेसी डिस्काउंट’

भारत'डिजिटल अरेस्ट' से जुड़े मामलों को लेकर गृह मंत्रालय का अलर्ट! साइबर अपराधियों से सावधान रहने की चेतावनी दी

भारतकौन हैं अरविंद केजरीवाल के PA विभव कुमार, पहले भी रहे हैं गलत कारणों से चर्चा में, अब लगा स्वाति मालीवाल से बदसलूकी का आरोप