Supreme Court Crisis: चीफ जस्टिस पर सवाल उठाने वाले चारो जज काम पर लौटे, AG बोले, अब विवाद नहीं

By कोमल बड़ोदेकर | Published: January 15, 2018 01:14 PM2018-01-15T13:14:18+5:302018-01-17T12:19:19+5:30

अटॉर्नी जनरल ए वैद्यनाथन ने एक निजी चैनल को बताया कि कोर्ट प्रक्रिया नियमित तौर पर चल रही है।

Supere court: 4 judges, who held a press conference over assignment of cases, attend court & take up routine work | Supreme Court Crisis: चीफ जस्टिस पर सवाल उठाने वाले चारो जज काम पर लौटे, AG बोले, अब विवाद नहीं

Supreme Court Crisis: चीफ जस्टिस पर सवाल उठाने वाले चारो जज काम पर लौटे, AG बोले, अब विवाद नहीं

सुप्रीम कोर्ट के 4 सबसे प्रमुख न्यायाधीश न्यायमूर्ति जे.चेलमेश्वर, न्यायमूर्ति रंजन गोगोई, न्यायमूर्ति मदन बी. लोकुर और न्यायमूर्ति कुरयिन जोसेफ सुबह तय समय पर अपने रुटीन वर्क पर लौटे। चीफ जस्टिस दीपक मिश्रा भी सोमवार को कोर्ट पहुंचे, उन्होंने कोई प्रतिक्रिया नहीं दी। वकीलों और मीडिया के सवालों को नजरअंदाज करते हुए वह मुस्कुराते हुए अपने कक्ष के अंदर चले गए।

वहीं इस मामले में अटॉर्नी जनरल ने एक निजी चैनल को बताया कि कोर्ट प्रक्रिया नियमित तौर पर चल रही है। इससे पहले जजों ने सुप्रीम कोर्ट लॉन में साथ में चाय-नाश्ता किया।



बता दें कि बीते शुक्रवार चार जजों न्यायमूर्ति जे.चेलमेश्वर, न्यायमूर्ति रंजन गोगोई, न्यायमूर्ति मदन बी. लोकुर और न्यायमूर्ति कुरयिन जोसेफ ने अदालती मामलों के आवंटन को लेकर एक प्रेस वार्ता कर कहा था कि शीर्ष अदालत की प्रशासनिक व्यवस्था ठीक नहीं है।

Web Title: Supere court: 4 judges, who held a press conference over assignment of cases, attend court & take up routine work

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे