Super Cyclone Amphan: प्रचंड चक्रवातीय तूफान 'अम्फान' पहुंचा सकता है बड़ा नुकसान, यहां पढ़ें पल-पल का अपडेट

By रामदीप मिश्रा | Updated: May 19, 2020 16:13 IST2020-05-19T10:36:30+5:302020-05-19T16:13:21+5:30

Super Cyclone Amphan Live Update: IMD issues cyclone alert for West Bengal and Odisha | Super Cyclone Amphan: प्रचंड चक्रवातीय तूफान 'अम्फान' पहुंचा सकता है बड़ा नुकसान, यहां पढ़ें पल-पल का अपडेट

प्रचंड चक्रवातीय तूफान 'अम्फान'

नई दिल्लीः प्रचंड चक्रवातीय तूफान 'अम्फान' (Super Cyclone Amphan) के 20 मई को पश्चिम बंगाल के दीघा और बांग्लादेश के हटिया द्वीप के बीच तट पर पहुंचने का अनुमान है। इस दौरान हवाओं की रफ्तार 165 से 175 किलोमीटर प्रति घंटे की रह सकती है, जो 195 किलोमीटर प्रति घंटे तक पहुंच सकती है। इस गंभीर घटनाक्रम को ध्यान में रखते हुए एनडीआरएफ ने जानमाल की हानि/क्षति रोकने के लक्ष्य से बल की 53 टीमें तैनात की हैं। भारतीय मौसम विभाग का कहना है कि चक्रवाती तूफान अम्फान बहुत प्रचंड है, जो बड़े स्तर पर नुकसान पहुंचा सकता है। ओडिशा में तटीय क्षेत्रों में रहने वालों को निकाला जा रहा है और उन्हें सुरक्षित जगह पर भेजा जा रहा है। साथ ही साथ कहा जा रहा है कि आज तूफान की रफ्तार थोड़ी कम हो सकती है।  

19 May, 20 : 10:48 AM

ओडिशा के जगतसिंहपुर में आ रहे तीव्र चक्रवात अम्फान से लोगों के बचाव के लिए NDRF की टीमें तैनात कर दी गई हैं। इन क्षेत्रों में एनडीआरएफ की टीमों द्वारा चलाए जा रहे जागरूकता अभियानों के तहत स्थानीय लोगों को चक्रवात और कोरोना के बारे में जागरुक किया जा रहा है। साथ ही साथ इलाके में लोगों को शिवरों में जाने के लिए कहा जा रहा है।

19 May, 20 : 10:40 AM

अम्फान पर विस्तृत रिपोर्ट पढ़ें

https://www.lokmatnews.in/india/super-cyclone-amphan-it-is-very-likely-to-weaken-into-an-extremely-severe-cyclonic-storm-during-next/

19 May, 20 : 10:39 AM

अगले छह घंटे में तूफान हो सकता है कमजोर

19 May, 20 : 10:39 AM

'अम्फान' के बांग्लादेश के दक्षिणी तट की ओर बढ़ने के बीच यहां की सरकार ने करीब 20 लाख लोगों को सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाने का आदेश दिया। दक्षिण-पश्चिमी अति प्रभावित 19 जिलों के प्रशासन को लोगों की जान बचाने के लिए सभी तैयारियां करने को कहा गया है। 'अम्फान' के तटीय क्षेत्र की ओर बढ़ने के चलते स्थानीय प्रशासन को कम से कम 18 से 20 लाख लोगों को सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाने के निर्देश दिए गए हैं। 

19 May, 20 : 10:39 AM

एनडीआरएफ ने ओडिशा और बंगाल में कुल 53 टीमें तैनात की है, इनमें से कुछ को स्टैंडबाई (तैयार) पर भी रखा गया है। पश्चिम बंगाल में 19 टीमें तैनात हैं जबकि चार स्टैंडबाई पर हैं, वहीं ओडिशा में 13 टीमें तैनात हैं और 17 स्टैंडबाई पर हैं। एनडीआरएफ की एक टीम में करीब 45 कर्मी होने हैं। देश में विभिन्न स्थानों पर एनडीआरएफ की छह बटालियन को ‘हॉट स्टैंडबाई’ (पूरी तरह से तैयार) पर रखा गया है, ताकि जरूरत पड़ने पर उन्हें मदद के लिए बुलाया जा सके। इन सभी बटालियन को जरूरत पड़ने पर भारतीय वायुसेना हवाई मार्ग से एक जगह से दूसरे जगह पहुंचाएगी। केन्द्र सरकार इस चक्रवात को बहुत गंभीरता से ले रही है।

19 May, 20 : 10:39 AM

तटीय ओडिशा में भी आज मई को कई स्थानों पर हल्की से मध्यम स्तर की बारिश होने की संभावना है। उत्तरी तटीय ओडिशा में जगतसिंहपुर, केंद्रपाड़ा, जाजपुर, बालासोर, भद्रक और मयूरभंज जिलों में कुछ स्थानों पर भारी से बहुत भारी बारिश हो सकती है और खोरधा तथा पुरी जिलों में कुछ स्थानों पर भारी बारिश हो सकती है। उत्तरी ओडिशा में बालासोर, भद्रक, मयूरभंज, जाजपुर, केंद्रपाड़ा और क्योंझर जिलों में 20 मई को भी कुछ स्थानों पर भारी बारिश हो सकती है। 

19 May, 20 : 10:38 AM

पश्चिम बंगाल के तटीय जिलों में 19 और 20 मई को भारी से काफी मूसलाधार बारिश होगी। इन जिलों में पूर्वी मिदनापुर, दक्षिण और उत्तर 24 परगना, हावड़ा, हुगली और कोलकाता हैं। तूफान के दस्तक देने के दौरान समुद्र से करीब चार से छह मीटर ऊंची तूफानी लहरें आने के कारण दक्षिण और उत्तर 24 परगना जिलों के निचले इलाके जलमग्न हो सकते हैं। 

19 May, 20 : 10:38 AM

चक्रवाती तूफान के रूप में 20 मई की दोपहर बाद या शाम को उत्तर पश्चिम बंगाल की खाड़ी में उत्तर-उत्तर पश्चिम दिशा की ओर रुख करने तथा दीघा (पश्चिम बंगाल) एवं हतिया (बांग्लादेश) द्वीपसमूहों के बीच पश्चिम बंगाल-बांग्लादेश तटीय क्षेत्रों को पार करने की काफी संभावना है।

19 May, 20 : 10:38 AM

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने एक उच्चस्तरीय बैठक की अध्यक्षता की जिसमें बंगाल की खाड़ी में उत्पन्न हो रहे चक्रवात 'अम्फान' को देखते हुए तैयारियों का जायजा लिया गया। चक्रवात से प्रभावित होने वाले राज्यों को हरसंभव केंद्रीय मदद का आश्वासन दिया। बैठक के तुरंत बाद प्रधानमंत्री ने ट्विटर पर कहा कि वह हर किसी की सुरक्षा के लिए प्रार्थना कर रहे हैं और 'केंद्र सरकार की तरफ से हरसंभव सहयोग का आश्वासन देते हैं।'

Web Title: Super Cyclone Amphan Live Update: IMD issues cyclone alert for West Bengal and Odisha

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे