सुनंदा पुष्कर मौत मामला: कांग्रेस नेता शशि थरूर को झटका, ट्वीट पेश करने की अनुमति नहीं

By भाषा | Updated: January 31, 2020 20:43 IST2020-01-31T20:43:40+5:302020-01-31T20:43:40+5:30

पुष्कर की मौत मामले में थरूर एकमात्र आरोपी हैं। उन्होंने अदालत से कहा कि दिल्ली पुलिस पुष्कर के कुछ चुनिंदा ट्वीट को पेश कर इस बात पर भरोसा दिलाने का प्रयास कर रही है कि मतभेद थे जिसके कारण उसने कथिततौर पर आत्महत्या की।

Sunanda Pushkar death case: Congress leader Shashi Tharoor shocked, not allowed to present tweet | सुनंदा पुष्कर मौत मामला: कांग्रेस नेता शशि थरूर को झटका, ट्वीट पेश करने की अनुमति नहीं

विशेष न्यायाधीश अजय कुमार कुहाड़ ने याचिका का खारिज करते हुए कहा कि अदालत आरोप (तय करने) के चरण में इस प्रकार की जांच की उम्मीद नहीं करती।

Highlightsपुष्कर के सकारात्मक रुख और थरूर के साथ उनक संबंधों को ले कर उनका आशावादी होना दिखाते हैं।पूर्व केन्द्रीय मंत्री को इस मामले में अग्रिम जमानत मिल गई थी और बाद में इसे नियमित जमानत में परिवर्तित कर दिया गया था।

दिल्ली की एक अदालत ने कांग्रेस नेता शशि थरूर की उस यचिका को खारिज कर दिया जिसमें उन्होंने अपनी पत्नी सुनंदा पुष्कर की 2014 में मौत से पहले के कुछ ट्वीट पेश करने की अनुमति मांगी थी।

पुष्कर की मौत मामले में थरूर एकमात्र आरोपी हैं। उन्होंने अदालत से कहा कि दिल्ली पुलिस पुष्कर के कुछ चुनिंदा ट्वीट को पेश कर इस बात पर भरोसा दिलाने का प्रयास कर रही है कि मतभेद थे जिसके कारण उसने कथिततौर पर आत्महत्या की। जबकि समग्रता में वे पुष्कर के सकारात्मक रुख और थरूर के साथ उनक संबंधों को ले कर उनका आशावादी होना दिखाते हैं।

पूर्व केन्द्रीय मंत्री को इस मामले में अग्रिम जमानत मिल गई थी और बाद में इसे नियमित जमानत में परिवर्तित कर दिया गया था। दिल्ली पुलिस ने उन पर धारा 498ए (पति अथवा पति के रिश्तेदार द्वारा महिला के प्रति क्रूरता) और धारा 306(आत्महत्या के लिए उकसाना) के तहत मामला दर्ज किया है।

विशेष न्यायाधीश अजय कुमार कुहाड़ ने याचिका का खारिज करते हुए कहा कि अदालत आरोप (तय करने) के चरण में इस प्रकार की जांच की उम्मीद नहीं करती।’ अदालत ने कहा कि थरूर को उचित समय में ट्वीट पेश करने की आजादी होगी। पुष्कर को दिल्ली के चाणक्यपुरी के होटल लीला के एक कमरे में 17 जनवरी 2014 की रात को मृत पाया गया था।

 

Web Title: Sunanda Pushkar death case: Congress leader Shashi Tharoor shocked, not allowed to present tweet

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे