समर हिल भूस्खलनः अबतक 13 शव बरामद, बारिश से अबतक 56 की मौत, बचाव कार्य में आ रही परेशानी

By अनिल शर्मा | Published: August 16, 2023 12:29 PM2023-08-16T12:29:01+5:302023-08-16T12:30:34+5:30

शिव मंदिर स्थल पर अभी भी 10 से अधिक लोगों के फंसे होने की आशंका है। शिक्षा विभाग द्वारा जारी एक आदेश में कहा गया कि खराब मौसम के कारण राज्य के सभी स्कूल और कॉलेज 16 अगस्त को एक दिन के लिए बंद रहेंगे।

Summer Hill landslide: 13 dead bodies recovered so far 56 dead due to rain, trouble in rescue work | समर हिल भूस्खलनः अबतक 13 शव बरामद, बारिश से अबतक 56 की मौत, बचाव कार्य में आ रही परेशानी

समर हिल भूस्खलनः अबतक 13 शव बरामद, बारिश से अबतक 56 की मौत, बचाव कार्य में आ रही परेशानी

Highlightsशिमला में 14 अगस्त को समर हिल इलाके में भारी भूस्खलन हुआ था।यहां स्थित क्षतिग्रस्त शिव मंदिर के मलबे से अबतक 13 शव निकाले जा चुके हैं।शिमला के  कृष्णानगर इलाके में भूस्खलन के बाद कम से कम आठ घर ढह गए।

हिमाचल प्रदेश के शिमला में 14 अगस्त को समर हिल इलाके में भारी भूस्खलन और क्षतिग्रस्त शिव मंदिर के मलबे में से मंगलवार को एक और व्यक्ति का शव बरामद होने के बाद मरने वालों की संख्या बढ़कर 56 हो गई है। एनडीआरएफ, एसडीआरएफ, सेना, स्थानीय पुलिस और होम गार्ड द्वारा बचाव अभियान जारी है। एसडीएम शिमला (शहरी) भानु गुप्ता ने कहा समर हिल में 13 शव बरामद कर लिए गए हैं।"

बीएस राजपूत, 14 एनडीआरएफ द्वितीय,कमान ने कहा कि यहां पर कुल 21 पीड़ित हो सकते हैं। कल तक हमें 12 शव बरामद हुए थे। आज हमें एक और शव मिला, इस तरह 13 शव बरामद हो चुके हैं। हम भारी मशीनरी के अलावा विशेष उपकरणों का उपयोग कर रहे हैं। हम पुष्टि नहीं कर सकते कि खोज कब खत्म होगी क्योंकि निचले क्षेत्र में शव कम से कम 2 किमी तक फैले हुए हैं और हम वहां मशीनों का उपयोग नहीं कर सकते हैं इसलिए बचाव मैन्युअल रूप से करना होगा।

शिमला के  कृष्णानगर इलाके में भूस्खलन के बाद कम से कम आठ घर ढह गए और एक बूचड़खाना मलबे में दब गया। शिमला के पुलिस अधीक्षक संजीव कुमार गांधी ने बताया कि ताजा भूस्खलन में दो शव बरामद किए गए हैं। उन्होंने बताया कि सोमवार से अब तक कुल 19 शव बरामद किए गए हैं, जिनमें से 13 समर हिल में शिव मंदिर स्थल से, पांच फागली में और दो कृष्णानगर में बरामद किए गए हैं।

उन्होंने बताया कि शिव मंदिर स्थल पर अभी भी 10 से अधिक लोगों के फंसे होने की आशंका है। शिक्षा विभाग द्वारा जारी एक आदेश में कहा गया कि खराब मौसम के कारण राज्य के सभी स्कूल और कॉलेज 16 अगस्त को एक दिन के लिए बंद रहेंगे। राज्य में रविवार से भारी बारिश से भूस्खलन और बादल फटने के कारण सड़कें अवरुद्ध हो गईं और घर ढहने की घटनाएं सामने आ रही हैं। शिमला के उपायुक्त आदित्य नेगी ने बताया कि राष्ट्रीय आपदा मोचन बल (एनडीआरएफ) और सेना ने पुलिस तथा राज्य आपदा मोचन बल (एसडीआरएफ) के साथ मिलकर सुबह करीब छह बजे समरहिल में बचाव अभियान फिर से शुरू किया ।

 

Web Title: Summer Hill landslide: 13 dead bodies recovered so far 56 dead due to rain, trouble in rescue work

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे