बीजेपी की वरिष्ठ नेता सुमित्रा महाजन क्या इंदौर से टिकट कटने से नाराज हैं? वीडियो में देखें उन्होंने क्या कहा?

By पल्लवी कुमारी | Published: April 5, 2019 11:37 PM2019-04-05T23:37:09+5:302019-04-05T23:37:09+5:30

लोकसभा चुनाव 2019:सुमित्रा महाजन को टिकट नहीं मिलता है तो लाककृष्ण आडवाणी, मुरली मनोहर जोशी और कलराज मिश्रा के बाद वह बीजेपी की चौथी वरिष्ठ नेता होंगी जो इस चुनाव में उम्मीदवार नहीं बनेंगे।

Sumitra Mahajan says Won't Fight, Party Free To any choice in lok sabha election 2019 | बीजेपी की वरिष्ठ नेता सुमित्रा महाजन क्या इंदौर से टिकट कटने से नाराज हैं? वीडियो में देखें उन्होंने क्या कहा?

बीजेपी की वरिष्ठ नेता सुमित्रा महाजन क्या इंदौर से टिकट कटने से नाराज हैं? वीडियो में देखें उन्होंने क्या कहा?

Highlightsलोकसभा अध्यक्ष सुमित्रा महाजन इंदौर से आठ बार सांसद रह चुकी हैं। सुमित्रा महाजन ने यह भी साफ किया है कि पार्टी के हर फैसले को स्वागत करेंगी।

भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) अपने 75 साल से अधिक उम्र के नेताओं को लोकसभा चुनाव 2019 में टिकट देने के मूड में नहीं है। बीजेपी के वरिष्ठ नेता सुमित्रा महाजन को अभी तक इंदौर लोकसभा सीट से टिकट दिया जाएगा या नहीं इसपर स्थिति साफ नहीं की गई है। लेकिन मीडिया में इस बात की अफवाह थी कि सुमित्रा महाजन इस बात से नाराज हैं। इस मसले पर खुद सुमित्रा महाजन ने पत्रकारों से बातचीत में अपनी स्थिति साफ की है। 

सुमित्रा महाजन ने इंदौर लोकसभा सीट से पार्टी प्रत्याशी की घोषणा में अर्निणय की स्थिति पर सवाल खड़ा करते हुए शुक्रवार को कहा कि अब वह आम चुनाव नहीं लड़ेंगी। महाजन ने दिल्ली में एक प्रेस विज्ञप्ति जारी कर कहा, भारतीय जनता पार्टी ने आज तक इंदौर में अपना उम्मीदवार घोषित नहीं किया है। यह अर्निणय की स्थिति क्यों है? संभव है कि पार्टी को निर्णय लेने में कुछ संकोच हो रहा है।''

 उन्होंने यह रेखांकित किया कि वह इस संबंध में पार्टी के वरिष्ठों से पहले ही चर्चा कर चुकी हैं। उन्होंने कहा, ''मैंने निर्णय उनपर ही छोड़ा था।'' उम्मीदवार की घोषणा को लेकर पार्टी के अभी भी असमंजस में होने का हवाला देते हुए लोकसभा अध्यक्ष ने बीजेपी से नि:संकोच हो कर मुक्त मन से निर्णय करने की अपील की।


 सुमित्रा महाजन ने कहा, ''मैं यह घोषणा करती हूं कि मुझे अब लोकसभा का चुनाव नहीं लड़ना है।'' महाजन ने कहा, ''अपेक्षा करती हूं कि पार्टी उम्मीदवार के नाम पर जल्दी ही फैसला करे ताकि आने वाले दिनों में सभी को काम करने में सुविधा होगी तथा असमंजस की स्थिति समाप्त होगी।" 

सुमित्रा महाजन ने यह भी साफ किया है कि पार्टी का हर फैसला वो बिना किसी नारजगी के मानेंगी। अगर पार्टी चुनाव लड़ने के लिए कहती है तब भी और ना कहती है तब भी। अगर महाजन को टिकट नहीं मिलता है तो लाककृष्ण आडवाणी, मुरली मनोहर जोशी और कलराज मिश्रा के बाद वह भाजपा की चौथी वरिष्ठ नेता होंगी जो इस चुनाव में उम्मीदवार नहीं बनेंगे।

Web Title: Sumitra Mahajan says Won't Fight, Party Free To any choice in lok sabha election 2019