सुखबीर ने कृषि कानून वापस लेने की घोषणा का स्वागत किया

By भाषा | Updated: November 19, 2021 20:41 IST2021-11-19T20:41:54+5:302021-11-19T20:41:54+5:30

Sukhbir welcomes announcement of withdrawal of Agriculture Act | सुखबीर ने कृषि कानून वापस लेने की घोषणा का स्वागत किया

सुखबीर ने कृषि कानून वापस लेने की घोषणा का स्वागत किया

चंडीगढ़, 19 नवंबर शिरोमणि अकाली दल के अध्यक्ष सुखबीर सिंह बादल ने शुक्रवार को तीन विवादास्पद केंद्रीय कृषि कानूनों को वापस लिये जाने की प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की घोषणा का स्वागत किया और कहा कि सही आंदोलन हमेशा सफल हुए हैं।

मोदी ने शुक्रवार को घोषणा की कि सरकार ने तीन कृषि कानूनों को वापस लेने का फैसला किया है।

बादल ने एक ट्वीट में लिखा, ‘‘तीन काले कृषि कानूनों को वापस लेने के फैसले का तहेदिल से स्वागत करते हैं। अकाली दल विशेष रूप से शुक्रगुजार है क्योंकि गुरु नानक देवजी के प्रकाश पर्व को इस घोषणा के लिए चुना गया। मुझे उम्मीद है कि यह फैसला देश को जोड़ेगा जिसने प्रदर्शन के कारण बहुत अवरोध देखे हैं।’’

उन्होंने ट्वीट किया, ‘‘काश प्रधानमंत्री तभी यह फैसला ले लेते जब अकाली दल ने कानूनों को लागू किये जाते समय यह विषय उठाया था। तब काफी कुछ अलग होता। अब मैं प्रधानमंत्री से अनुरोध करता हूं कि किसानों के खिलाफ मामले वापस लिये जाएं और आगे बढ़ा जाए।’’

बाद में बादल ने मौर में कहा कि उचित आंदोलन हमेशा सफल हुए हैं और आंदोलन की कामयाबी पंजाब के हर परिवार की जीत को प्रदर्शित करती है।

उन्होंने यह भी कहा कि यह जीत बड़े नुकसान के बाद मिली है। उन्होंने कहा, ‘‘हमने 700 से ज्यादा किसानों को खो दिया जो आंदोलन के दौरान शहीद हो गये। पिछले एक साल में किसानों ने हर तरह की अड़चन का सामना किया, चाहे खराब मौसम हो या धरना समाप्त करने का दबाव हो।’’

भारतीय जनता पार्टी के साथ फिर से गठबंधन की संभावना को खारिज करते हुए बादल ने कहा, ‘‘बसपा के साथ गठबंधन है और रहेगा।’’

इस बीच पूर्व केंद्रीय मंत्री हरसिमरत कौर बादल ने मोदी की घोषणा को किसानों की जीत बताया।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Sukhbir welcomes announcement of withdrawal of Agriculture Act

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे