सुखबीर बादल ने बस परमिट रद्द करने को लेकर पंजाब के परिवहन मंत्री पर निशाना साधा

By भाषा | Updated: November 19, 2021 00:16 IST2021-11-19T00:16:29+5:302021-11-19T00:16:29+5:30

Sukhbir Badal targets Punjab Transport Minister for cancellation of bus permit | सुखबीर बादल ने बस परमिट रद्द करने को लेकर पंजाब के परिवहन मंत्री पर निशाना साधा

सुखबीर बादल ने बस परमिट रद्द करने को लेकर पंजाब के परिवहन मंत्री पर निशाना साधा

चंडीगढ़, 18 नवंबर शिरोमणि अकाली दल के प्रमुख सुखबीर सिंह बादल ने बस परमिट रद्द करने के लिए पंजाब के परिवहन मंत्री अमरिंदर सिंह राजा वारिंग पर निशाना साधते हुए कहा कि उनकी परिवहन कंपनी पर राज्य सरकार का एक भी रुपया बकाया नहीं है।

बादल का बयान राज्य परिवहन विभाग द्वारा 125 बस परमिट रद्द करने के बाद आया है, जिनमें उनके और उनके परिवार के सदस्यों के स्वामित्व वाली बसों के 31 परमिट शामिल हैं।

वारिंग ने कहा था कि बकाया करों का भुगतान न करने के कारण कार्रवाई की आवश्यकता पड़ी।

बादल ने कहा, ''हम पर पंजाब सरकार का एक रुपये का भी कर बकाया नहीं है। इसके ठीक उलट कांग्रेस नेताओं की कंपनियां ‘डिफॉल्टर’ हैं, लेकिन उनके खिलाफ कार्रवाई नहीं की जा रही है। राज्य पर राज्य परिवहन उपक्रम की बसों से 280 करोड़ रुपये का कर बकाया है। केवल हमें ही दंडित किया जा रहा है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Sukhbir Badal targets Punjab Transport Minister for cancellation of bus permit

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे