सुकेश चंद्रशेखर का सत्येंद्र जैन और पूर्व-तिहाड़ डीजी पर आरोप- LG को लिखे पत्र के सार्वजनिक होने के बाद से मिल रहीं धमकियां

By मनाली रस्तोगी | Published: November 5, 2022 12:43 PM2022-11-05T12:43:21+5:302022-11-05T12:44:50+5:30

कॉनमैन सुकेश चंद्रशेखर ने अपने वकील को लिखे पत्र में आरोप लगाया है कि दिल्ली के एलजी से उसकी शिकायत सार्वजनिक होने के बाद दिल्ली के मंत्री सत्येंद्र जैन और पूर्व-तिहाड़ डीजी उसे धमकी दे रहे हैं।

Sukesh Chandrashekhar alleges Satyendar Jain & ex-Tihar DG are threatening him after his complaint to Delhi's LG | सुकेश चंद्रशेखर का सत्येंद्र जैन और पूर्व-तिहाड़ डीजी पर आरोप- LG को लिखे पत्र के सार्वजनिक होने के बाद से मिल रहीं धमकियां

सुकेश चंद्रशेखर का सत्येंद्र जैन और पूर्व-तिहाड़ डीजी पर आरोप- LG को लिखे पत्र के सार्वजनिक होने के बाद से मिल रहीं धमकियां

Highlightsहाल ही में सुकेश चंद्रशेखर ने सत्येंद्र जैन को 10 करोड़ रुपये सुरक्षा राशि के रूप में प्रदान करने का दावा किया था।चंद्रशेखर ने दिल्ली के उपराज्यपाल को लिखे पत्र में कहा था कि वह आप नेता को 2015 से जानते हैं।पत्र में चंद्रशेखर ने ये भी दावा किया कि 2017 में उसे तिहाड़ जेल में बंद करने के बाद से कई बार सत्येंद्र जैन ने जेल का दौरा किया। 

नई दिल्ली: कॉनमैन सुकेश चंद्रशेखर ने अपने वकील को लिखे पत्र में आरोप लगाया कि दिल्ली के उपराज्यपाल विनय कुमार सक्सेना को लिखे पत्र के बाद दिल्ली के मंत्री सत्येंद्र जैन और पूर्व-तिहाड़ डीजी उसे धमकी दे रहे हैं। चंद्रशेखर ने पत्र में लिखा, "केजरीवाल जी आपने मुझे सीटों के बदले में पार्टी को 500 करोड़ रुपये का योगदान देने के लिए 20-30 व्यक्तियों को लाने के लिए क्यों मजबूर किया। 

इसकी पुष्टि सुकेश चंद्रशेखर के वकील ने की है। बता दें कि हाल ही में सुकेश चंद्रशेखर ने सत्येंद्र जैन को 10 करोड़ रुपये सुरक्षा राशि के रूप में प्रदान करने का दावा किया था। चंद्रशेखर ने दिल्ली के उपराज्यपाल को लिखे पत्र में कहा था कि वह आप नेता को 2015 से जानते हैं। पत्र में चंद्रशेखर ने ये भी दावा किया कि 2017 में उसे तिहाड़ जेल में बंद करने के बाद से कई बार सत्येंद्र जैन ने जेल का दौरा किया। 

सुकेश चंद्रशेखर ने ये भी कहा कि 2019 में फिर से जैन से मुझसे मिलने आए, जिनके सचिव ने मुझे हर महीने 2 करोड़ रुपये सुरक्षा राशि के रूप में देने और जेल के अंदर बुनियादी सुविधाएं प्राप्त करने के लिए कहा। बता दें कि जैन खुद इस साल मई में गिरफ्तार हुए हैं। प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने सत्येंद्र जैन को कोलकाता स्थित कंपनियों द्वारा हवाला लेनदेन से जुड़े मनी लॉन्ड्रिंग मामले में गिरफ्तार किया था।

कंपनियों ने कथित तौर पर 2010 से 2014 तक 16.39 करोड़ रुपये की मनी लॉन्ड्रिंग की है। चंद्रशेखर के पत्र ने आगे खुलासा किया कि दक्षिण भारत में पार्टी की एक प्रमुख स्थिति के बदले आप को कुल 50 करोड़ रुपये का भुगतान किया गया था। पत्र में सुकेश चंद्रशेखर ने यह भी कहा कि उन्होंने पिछले महीने सीबीआई जांच दल को सत्येंद्र जैन, आम आदमी पार्टी और डी-जी जेलों को किए गए भुगतान के बारे में बताया था।

Web Title: Sukesh Chandrashekhar alleges Satyendar Jain & ex-Tihar DG are threatening him after his complaint to Delhi's LG

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे