'अरविंद केजरीवल के घर के फर्नीचर मैंने खरीदे, घर के रिनोवेशन के लिए पैसे भी दिए', ठग सुकेश ने LG को लिखी चिट्ठी में किया दावा

By अनिल शर्मा | Updated: May 7, 2023 07:45 IST2023-05-07T07:35:37+5:302023-05-07T07:45:10+5:30

चिट्ठी में सुकेश ने कहा कि रिनोवेशन के लिए की गई खरीदारी की जांच की जानी चाहिए। उसने कहा कि विजनायर 12 सीटर डाइनिंग टेबल, विजनायर के ड्रेसिंग टेबल और इसी के सात आईने खरीदे। इनकी कुल कीमत 97 लाख रुपए है।

Sukesh Chandrasekhar letter to LG claim I bought furniture for Arvind Kejriwal house paid for renovation | 'अरविंद केजरीवल के घर के फर्नीचर मैंने खरीदे, घर के रिनोवेशन के लिए पैसे भी दिए', ठग सुकेश ने LG को लिखी चिट्ठी में किया दावा

'अरविंद केजरीवल के घर के फर्नीचर मैंने खरीदे, घर के रिनोवेशन के लिए पैसे भी दिए', ठग सुकेश ने LG को लिखी चिट्ठी में किया दावा

Highlightsभाजपा ने दावा किया है कि अरविंद केजरीवाल ने अपने आवास के नवीनीकरण पर ₹44.78 करोड़ खर्च किए हैं।इस बीच सुकेश की उपराज्यपाल की चिट्ठी ने इस मुद्दे को और हवा दे दिया।

नई दिल्लीः मंडोली जेल में बंद ठग सुकेश चंद्रशेकर ने शनिवार दिल्ली के उपराज्यपाल वीके सक्सेना को एक चिट्ठी लिखी जिसमें उसने दावा किया कि मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के आवास में लगाए गए साजो-सामान और फर्नीचर के लिए पैसे उसने दिए थे।  उसने दावा किया कि फर्नीचर को खुद अरविंद केजरीवाल और तब मंत्री रहे सतेंद्र जैन ने पसंद किया था। इसमें राल्फ लॉरेन और विजनायर ब्रांड का फर्नीचर भी शामिल था।

गौरतलब है कि भाजपा ने दावा किया है कि अरविंद केजरीवाल ने अपने आवास के नवीनीकरण पर ₹44.78 करोड़ खर्च किए हैं। इसे लेकर विपक्ष के निशाने पर हैं। इस बीच सुकेश की उपराज्यपाल की चिट्ठी ने इस मुद्दे को और हवा दे दिया। दिल्ली के उपराज्यपाल ने अधिकारियों को खर्च के रिकॉर्ड को सुरक्षित रखने का आदेश दिया था और 15 दिन में इस मामले पर रिपोर्ट मांगी थी।

चिट्ठी में सुकेश ने कहा कि रिनोवेशन के लिए की गई खरीदारी की जांच की जानी चाहिए। उसने कहा कि विजनायर 12 सीटर डाइनिंग टेबल, विजनायर के ड्रेसिंग टेबल और इसी के सात आईने खरीदे। इनकी कुल कीमत 97 लाख रुपए है। इसके अलावा उसने दावा किया कि 28 लाख रुपए के राल्फ लॉरेन के रग्स, बेडस्प्रेड्स और तकिए (30 पीस) खरीदे। वहीं 45 लाख रुपए के पामराई की तीन दीवार घड़ियां भी दी।

सुकेश ने दावा किया है कि उसने ये फर्नीचर खुद मुंबई और दिल्ली से खरीदे। जो इटली और फ्रांस से इंपोर्ट हुए थे। सभी पेमेंट मेरी कंपनी न्यू एक्सप्रेस पोस्ट एंड एलएस फिशरीज ने किया है। इन सबका रिकॉर्ड मैं जांच एजेंसी को दे सकता हूं। उसने कहा कि केजरीवाल और सत्येंद्र जैन को वाटसेप और फेस टाइम चैट के जरिए सामान और फर्नीचर की तस्वीरें भेजी थी।  

सुकेश ने कहा कि सामान के अलावा उसने महंगे सामानों के लिए लाखों रुपए भुगतान किए। बकौल सुकेश दक्षिण भारत के एक ज्वैलर ने 90 लाख रुपए की चांदी की क्रॉकरी उन्हें बतौर गिफ्ट दी। इस ज्वैलर से केजरीवाल की मुलाकात उसने ही करवाई थी। सुकेश ने चिट्ठी में दावा किया है कि 15 थाली, चांदी के 20 गिलास, कुछ मूर्तियां, कई कटोरे और चांदी के चम्मच को केजरीवाल के निवास पर पहुंचाया गया।

इससे पहले की चिट्ठी में सुकेश ने कहा था कि जेल में सुरक्षा और सहूलियत के नाम पर जैन ने 10 करोड़ रुपए वसूले थे। ये रकम उनके एक करीबी के जरिए ली गई थी। उसने अपनी जान को खतरा बताया था।  सुकेश प्रत्येक नई चिट्ठी में नए दावे करता है।

 

Web Title: Sukesh Chandrasekhar letter to LG claim I bought furniture for Arvind Kejriwal house paid for renovation

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे