कमलनाथ सरकार के खिलाफ गन्ना किसानों ने खोला मोर्चा, BJP ने कहा- पूरे प्रदेश के किसान परेशान

By लोकमत समाचार ब्यूरो | Published: January 10, 2019 08:41 PM2019-01-10T20:41:28+5:302019-01-10T20:41:28+5:30

नरसिंहपुर जिले के बड़ी संख्या में गुरुवार को किसान गन्ने का उचित दाम न मिलने और समय पर पैसे न मिलने के विरोध में विधानसभा का घेराव करने राजधानी पहुंचे थे. पहले तो हबीबगंज रेलवे स्टेशन पर इन किसानों को रोक लिया गया. बाद में किसानों के विरोध को देखते हुए पुलिस ने शांतिपूर्ण तरीके से पैदल मार्च निकालने की अनुमति किसानों को दी. 

Sugarcane farmers protests against Kamal Nath government | कमलनाथ सरकार के खिलाफ गन्ना किसानों ने खोला मोर्चा, BJP ने कहा- पूरे प्रदेश के किसान परेशान

Demo Pic

मध्यप्रदेश के नरसिंहपुर जिले के किसानों ने गुरुवार को राजधानी भोपाल में गन्ने के उचित दाम न मिलने के विरोध में मोर्चा खोला. हबीबगंज स्टेशन से पैदल मार्च करते हुए विधानसभा जा रहे किसानों को पुलिस ने बोर्ड आफिस चौराहे पर रोका तो विरोध स्वरुप किसानों ने सरकार के खिलाफ नारेबाजी तेज कर दी. इसके बाद कृषि मंत्री के बुलावे पर दस किसानों के प्रतिनिधिमंडल ने अपनी बात रखी.

नरसिंहपुर जिले के बड़ी संख्या में गुरुवार को किसान गन्ने का उचित दाम न मिलने और समय पर पैसे न मिलने के विरोध में विधानसभा का घेराव करने राजधानी पहुंचे थे. पहले तो हबीबगंज रेलवे स्टेशन पर इन किसानों को रोक लिया गया. बाद में किसानों के विरोध को देखते हुए पुलिस ने शांतिपूर्ण तरीके से पैदल मार्च निकालने की अनुमति किसानों को दी. 

इसके बाद किसान हबीबगंज से बोर्ड आफिस चौराहे होते हुए विधानसभा की ओर जाने लगे तो किसानों को पुलिस ने बेरिकेट्स लगाकर रोक लिया. यहां किसानों ने जमकर सरकार के खिलाफ नारेबाजी की. किसानों का कहना है कि उन्हें जो प्रति क्विंटल गन्ने का मूल्य मिल रहा है, वह बाकी राज्यों के मुकाबले काफी कम है. उनका कहना है कि अभी गन्ना का मूल्य प्रति क्विंटल 262 रुपए के आसपास है. 

किसानों की मांग है कि उन्हें गन्ने पर 50 रुपए प्रति क्विंटल बोनस और 350 रुपए प्रति क्विंटल गन्ने की खरीद दी जाए. किसानों ने शुगर मील मालिकों पर भी गंभीर आरोप लगाए और कहा कि शुगल मिल मालिक उनसे समर्थन मूल्य से भी कम कीमत पर गन्ना खरीद रहे हैं.

भाजपा ने कहा पूरे प्रदेश के किसान खोलेंगे मोर्चा

भाजपा नेता और पूर्व पर्यटन विकास निगम के अध्यक्ष तपन भौमिक ने किसानों के प्रदर्शन को लेकर कांग्रेस सरकार पर प्रहार किया है. उन्होंने कहा कि किसानों से वादे तो किए हैं, मगर उन्हें जल्द ही पूरा करें. अगर सरकार ने किसानों के वादे पूरे नहीं किए तो आज तो केवल नरसिंहपुर के किसान राजधानी पहुंचे हैं, जल्द ही पूरे प्रदेश के किसान इसी तरह के आंदोलन राजधानी आकर करेंगे. आज पूरे प्रदेश में किसान परेशान है.

Web Title: Sugarcane farmers protests against Kamal Nath government

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे