उत्तराखंड में चीनी मिलों पर गन्ना किसानों का 231.45 करोड़ रू बकाया

By भाषा | Published: August 27, 2021 08:29 PM2021-08-27T20:29:00+5:302021-08-27T20:29:00+5:30

Sugar mills owe Rs 231.45 crore to sugarcane farmers in Uttarakhand | उत्तराखंड में चीनी मिलों पर गन्ना किसानों का 231.45 करोड़ रू बकाया

उत्तराखंड में चीनी मिलों पर गन्ना किसानों का 231.45 करोड़ रू बकाया

उत्तराखंड की चार चीनी मिलों पर गन्ना किसानों का 231.45 करोड़ रुपये बकाया है जिसमें से अकेले इकबालपुर चीनी मिल पर 179.30 करोड रू का भुगतान शेष है । राज्य विधानसभा के यहां जारी मॉनसून सत्र में भाजपा सदस्य देशराज कर्णवाल द्वारा पूछे गए एक सवाल के जवाब में गन्ना विकास मंत्री स्वामी यतीश्वरानंद ने बताया कि हरिद्वार जिले की इकबालपुर चीनी मिल पर पेराई सत्र 2017—18 और 2018—19 का 179.30 करोड़ रू का भुगतान शेष है जबकि 2020—21 का लिब्बरहेडी मिल पर 18.83 करोड रू और लक्सर मिल का 33.32 करोड़ रू बकाया है । उन्होंने कहा कि हांलांकि, पेराई सत्र 2019—20 के गन्ना मूल्य का पूरा भुगतान गन्ना कृषकों को किया जा चुका है । मंत्री ने बताया कि इकबालपुर के खिलाफ उत्तराखंड उच्च न्यायालय में मामला लंबित है और वहां से आदेश मिलने के बाद आगे कार्रवाई की जाएगी जबकि लिब्बरहेडी और लक्सर मिलों से अवशेष गन्ना मूल्य के भुगतान के प्रयास किए जा रहे हैं । आगामी पेराई सत्र के गन्ना मूल्य के बारे में पूछे जाने पर यतीश्वरानंद ने कहा कि इसके लिए राज्य परामर्शी समिति गठित कर दी गयी ​है जिसकी संस्तुति के आधार पर गन्ना मूल्य घोषित किया जाएगा।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Sugar mills owe Rs 231.45 crore to sugarcane farmers in Uttarakhand

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे

टॅग्स :BJP