आरएसएस पर सुधांशु मित्तल की पुस्तक का चीनी भाषा में हुआ अनुवाद

By भाषा | Updated: July 18, 2021 16:53 IST2021-07-18T16:53:38+5:302021-07-18T16:53:38+5:30

Sudhanshu Mittal's book on RSS translated into Chinese | आरएसएस पर सुधांशु मित्तल की पुस्तक का चीनी भाषा में हुआ अनुवाद

आरएसएस पर सुधांशु मित्तल की पुस्तक का चीनी भाषा में हुआ अनुवाद

नयी दिल्ली, 18 जुलाई भारतीय जनता पार्टी के नेता सुधांशु मित्तल द्वारा राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ पर लिखी पुस्तक का चीनी भाषा में अनुवाद किया गया है। ‘हर-आनंद पब्लिकेशन’ ने 2019 में “आरएसएस: बिल्डिंग इंडिया थ्रू सेवा” प्रकाशित की थी जिसमें संघ के इतिहास, विचारधारा और नीतियों तथा राष्ट्र पर उनके प्रभाव की बात की गई है।

इस पुस्तक का चीनी भाषा में अनुवाद जैक बो ने किया है। मित्तल के अनुसार, उन्होंने यह पुस्तक “आरएसएस पर चर्चा के केंद्र में रहने वाले तथ्यों और मिथकों के बीच अंतर बताने के लिए लिखी थी।” लेखक का कहना है कि उन्होंने भारतीय समाज में संघ के योगदान और स्थिति को स्पष्ट करने के लिए पुस्तक लिखी थी।

मित्तल को खुशी है कि उनकी पुस्तक का एक विदेशी भाषा में अनुवाद किया गया है और अब यह और अधिक पाठकों के लिए उपलब्ध होगी। हर-आनंद पब्लिकेशन कंपनी के संस्थापक अध्यक्ष नरेंद्र कुमार ने कहा, “भारत में छपी अपनी तरह की यह पहली पुस्तक है। मुझे विश्वास है कि इससे और किताबों को चीनी भाषा में अनुवाद करने का प्रोत्साहन मिलेगा।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Sudhanshu Mittal's book on RSS translated into Chinese

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे