जिला जेल में बंद जानलेवा हमले के बंदी की अचानक मौत
By भाषा | Updated: August 7, 2021 16:18 IST2021-08-07T16:18:07+5:302021-08-07T16:18:07+5:30

जिला जेल में बंद जानलेवा हमले के बंदी की अचानक मौत
प्रतापगढ़(उप्र), सात अगस्त उत्तर प्रदेश के प्रतापगढ़ जिला कारागार में बंद जानलेवा हमले के बंदी की अचानक मौत हो गयी। कारा अधीक्षक ने इसकी जानकारी दी।
जिला कारा अधीक्षक डा आरपी चौधरी ने शनिवार को बताया कि थाना संग्रामगढ़ क्षेत्र के नौढिया गांव के रहने वाले 60 वर्षीय बुधई सरोज दो माह से जेल में जानलेवा हमले सहित अन्य धाराओं में बंद था और इसके साथ इसका पोता भी निरुद्ध है।
चौधरी ने बताया कि शुक्रवार की रात अचानक सांस फूलने पर तत्काल प्राथमिक उपचार के बाद मेडिकल कालेज लाया गया,जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया ।
मौत की सूचना पर मृतक के परिजन पहुंचे। पोस्टमार्टम के बाद शव को परिजनों को सौंप दिया जायेगा।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।