विधानसभा के अंदर डॉक्टर आंबेडकर की तस्‍वीर लगाने की सुभासपा ने मांग

By भाषा | Published: August 17, 2021 08:52 PM2021-08-17T20:52:52+5:302021-08-17T20:52:52+5:30

Subhaspa demanded to put the picture of Dr. Ambedkar inside the assembly | विधानसभा के अंदर डॉक्टर आंबेडकर की तस्‍वीर लगाने की सुभासपा ने मांग

विधानसभा के अंदर डॉक्टर आंबेडकर की तस्‍वीर लगाने की सुभासपा ने मांग

सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी (सुभासपा) के अध्यक्ष और उत्तर प्रदेश सरकार के पूर्व मंत्री ओमप्रकाश राजभर ने मंगलवार को विधानसभा अध्यक्ष को पत्रक देकर विधानसभा भवन के अंदर बाबा साहब डाक्‍टर भीमराव आंबेडकर की आयल प्रिंट तस्‍वीर लगाने की मांग की है। विधानसभा में सुभासपा के नेता ओमप्रकाश राजभर ने अपनी पार्टी के सभी विधायकों संग विधानसभा अध्यक्ष से मुलाकात कर मंगलवार को पत्रक सौंपा और कहा कि विधानसभा भवन के अंदर बाबा साहब डाक्‍टर भीमराव आंबेडकर की आयल प्रिंट फोटो लगाने के संबंध में पूर्व में सदन के अंदर बात उठी थी, लेकिन अभी तक तस्‍वीर नहीं लग सकी है। उन्होंने इसी सत्र के दौरान बेडकर की यह तस्‍वीर लगाने की मांग की है। बाद में 'पीटीआई-भाषा' से बातचीत में राजभर ने कहा, ''पिछले सत्र में मैंने सदन में बाबा साहब की आयल प्रिंट फोटो लगाने की मांग की थी जिस पर भारतीय जनता पार्टी की सरकार से आश्वासन मिला था, लेकिन आज तक उनकी फोटो नहीं लगाई गई है।'' राजभर ने चेतावनी दी कि अगर बाबा साहब की तस्वीर नहीं लगाई गई तो उनके दल के सदस्य आंदोलन करेंगे।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Subhaspa demanded to put the picture of Dr. Ambedkar inside the assembly

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे