पुलवामा हमले में घायल हुए उपनिरीक्षक की हुई मौत, गंगाघाट पर की गई अंत्‍येष्टि

By भाषा | Published: April 30, 2021 02:28 PM2021-04-30T14:28:39+5:302021-04-30T14:28:39+5:30

Sub-inspector injured in Pulwama attack killed, cremated at Gangaghat | पुलवामा हमले में घायल हुए उपनिरीक्षक की हुई मौत, गंगाघाट पर की गई अंत्‍येष्टि

पुलवामा हमले में घायल हुए उपनिरीक्षक की हुई मौत, गंगाघाट पर की गई अंत्‍येष्टि

लखनऊ, 30 अप्रैल पुलवामा हमले में घायल हुए केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (सीआरपीएफ) के उप निरीक्षक की मंगलवार को मौत हो गई। उनकी अंत्येष्टि बृहस्पतिवार को गंगा घाट पर की गई।

आधिकारिक सूत्रों के अनुसार, बलिया जिले के हल्दी थाना क्षेत्र के बेलहरी ग्राम पंचायत निवासी सीआरपीएफ के उपनिरीक्षक अजय तिवारी (55) श्रीनगर में तैनात थे। पिछले साल 20 नवम्बर को वह पुलवामा में हुए आतंकी हमले में घायल हो गए थे। ब्रेन हेमरेज हो जाने के चलते उनका इलाज दिल्ली के एम्स में चल रहा था। मंगलवार को उपचार के दौरान तिवारी की मौत हो गई ।

उप निरीक्षक अजय तिवारी का पार्थिव शरीर विशेष वाहन से लेकर 14 सदस्यीय एक टीम बृहस्पतिवार को उनके गांव पहुंची। इसके बाद उनके पार्थिव शरीर को गंगापुर स्थित गंगा घाट पर ले जाया गया, जहां उनके बड़े पुत्र मोहित तिवारी ने उनकी चिता को मुखाग्नि दी।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Sub-inspector injured in Pulwama attack killed, cremated at Gangaghat

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे